सरकार के विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन में किसी भी तरह की लापरवाही पर जिम्मेदारी तय की जाएगी : मंत्री

सीतामढ़ी

Sitamarhi,Ravishankar singh: अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री सीतामढ़ी मो0 जमा खान की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त विनय कुमार के द्वारा पी0पी0टी0 के माध्यम से ग्रामीण कार्य विभाग, राजस्व विभाग, प्लानिंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट, सप्लाई डिपार्टमेंट, कॉरपोरेट डिपार्टमेंट, समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग, अर्बन हाउसिंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट, पब्लिक हेल्थ एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, शिक्षा विभाग, वन प्रमंडल, पशुपालन विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, स्वास्थ विभाग, आईसीडीएस एवं बैंकिंग से संबंधित सभी विभागों से जिले में किए जा रहे कार्यों एवं कार्य की प्रगति से अवगत कराया गया।

बैठक में उपस्थित विधान परिषद सदस्या रेखा देवी एवं विधानसभा सदस्य परिहार गायत्री देवी, विधानसभा सदस्य रीगा मोतीलाल प्रसाद,विधान सभा सदस्य सुरसंड दिलीप राय,विधान सभा सदस्य रुनीसैदपुर पंकज मिश्रा, विधान सभा सदस्य बेलसंड संजय कुमार गुप्ता एवं जिला परिषद अध्यक्ष अदिति कुमारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में हो रहे कार्यों में अनियमितता, समस्याओं एवं कार्यों में लापरवाही को लेकर प्रभारी मंत्री व जिला पदाधिकारी को अवगत कराया जिस पर जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को कार्यों के त्वरित निष्पादन हेतु निर्देशित किया।

बैठक के अंत में मंत्री द्वारा सभी माननीय सदस्यों से प्राप्त शिकायत एवं सरकार के विकास के कार्यों में हो रही बाधा उत्पन्न को लेकर अगली बैठक से पहले सभी कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण, कृषि, ग्रामीण कार्य विभाग, के साथ सभी विभागों के लंबित मामले का निष्पादन जल्द से जल्द करें अन्यथा कार्रवाई सुनिश्चित है। जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया कि प्राप्त निदेश के अनुसार सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा।बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन अपर समाहर्ता मनीष कुमार शर्मा द्वारा किया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय,उप विकास आयुक्त विनय कुमार,अपर समाहर्ता मनीष कुमार शर्मा, निदेशक डीआरडीए मुमुक्षु चौधरी के साथ सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।