Sitamarhi: डीएम ने नशामुक्ति जागरूकता टीमों को किया रवाना

सीतामढ़ी

Ravishankar singh: जिले में शराब बंदी का व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने के मद्देनजर जिला जनसंपर्क कार्यालय सीतामढ़ी के द्वारा सूचना जनसंपर्क बिहार पटना के निबंधित चार टीमों की रवानगी जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं उप विकास आयुक्त विनय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर की।शिव सेवा संस्थान सीतामढ़ी, कृष्णा एवं रामाश्रय ग्रुप सीतामढ़ी और कला कुंज हाजीपुर की टीमों द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों के कूल 140 महादलित टोलो एवं अन्य स्थलों पर मद्द निषेध पर आधारित नुक्कड़ नाटक के प्रदर्शन के द्वारा आम लोगों को जागरूक किया जाएगा।

मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने कहा कि जनसंपर्क विभाग की उपयुक्त सभी टीमों के द्वारा मध निषेध को लेकर व्यापक जन जागरूकता अभियान का आगाज किया गया है। आगे आने वाले दिनों में भी चिन्हित स्थलों पर लगातार नुक्कड़ नाटक एवं विभिन्न माध्यमों से आम लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शराब सहित किसी भी प्रकार का नशा न केवल इंसान के सेहत को प्रभावित करता है बल्कि उसके सामाजिक और आर्थिक स्थिति भी प्रभावित होती है।

इससे परिवार की माली स्थिति खराब होने के अलावा सेहत का भी काफी नुकसान होता है। शराब का सेवन कैंसर, एड्स, हैपेटाइटिस टीबी, लीवर एवं दिल की बीमारियों, मानसिक बीमारी, माता -शिशु से संबंधित बीमारियों के साथ-साथ हिंसक प्रवृत्ति को भी बढ़ाता है और महिलाओं के साथ हिंसा में इसकी अहम भूमिका है। उन्होंने कहा की व्यापक जन जागरूकता अभियान से इस दिशा में प्रभावी कार्य किया जा रहा है। वही मौके पर उपस्थित जिला जन संपर्क अधिकारी कमल सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में शराबबंदी सहित दहेज प्रथा एवं बालविवाह जैसे विषयों पर आम -आवाम के बीच सघन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।

यह भी पढ़े :-