सीतामढ़ी/रविशंकर सिंह। कोरोना के खिलाफ अपनी लड़ाई को और भी मजबूती प्रदान करने को लेकर सरकार के निर्देश के आलोक में जिले में आज से दो दिवसीय प्रीकॉशन(बूस्टर) डोज़ अभियान की शुरुआत की गई। जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने समाहरणालय परिसर स्थित प्रीकॉशन डोज़ कैम्प का शुभारंभ किया।
उन्होंने अपनी उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग,जिला प्रशासन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवम फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रीकॉशन डोज़ की टीका दिलवाई। गौरतलब हो 10 एवम 11 जनवरी को जिले के सभी प्रखंडो के पीएचसी सहित कुल 19 स्थानो पर प्रीकॉशन डोज़ देने हेतु कैम्प लगाई गई है।
आज समाहरणालय में अपर समाहर्ता कृष्ण प्रसाद गुप्ता,सिविलसर्जन सुरेश लाल कर्ण, डीपीआरओ परिमल कुमार,जिला शिक्षा पदाधिकारी सचिन्द्र कुमार,एसडीओ सदर,राकेश कुमार,एसडीसी सोनी कुमारी,एसडीसी नीलम कुमारी ,उत्पाद अधीक्षक, प्रदीप कुमार सहित कई पदाधिकारियो एवम कर्मियों ने प्रीकॉशन डोज़ का टीका लिया।
यह भी पढ़े ….