Ravishankar singh: पूर्व प्राचार्य अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष तथा किसान नेता डा आनन्द किशोर ने आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि 27रू प्रतिदिन पर जीने वाले किसानो की आय बढाने, एम एसपी की गारंटी, कृषि लागत घटाने, बंद चीनी मिलों को चालू कराने, गन्ना मूल्य तथा नये-पुराने बकाये के भुगतान पर आम बजट में कोई फोकस नही कर वित मंत्री ने गांव, किसान तथा बेरोजगारों को निराश किया है।
इसी प्रकार सूखा-बाढ प्रभावित पिछडे बिहार के लिए कोई बजट प्रावधान नही कर बिहार की उपेक्षा की गई है जबकि सूखा के नाम पर कर्नाटक के लिए 53हजार करोड का बजट प्रावधान कर पक्षपात किया है।आमजन के हित में बढती गैरबराबरी पर नियंत्रण तथा कारपोरेट पर करारोपण का बजट में कोई प्रावधान नही है नही कच्चे तेल की कीमत घटने के बावजूद पेट्रोल,डीजल की मूल्य में कमी तथा मंहगाई पर रोक लगाने की बजट में कोई योजना है।
यह भी पढ़े :-