Sitamarhi: मुक्त बिहार के लक्ष्य को पाने की दिशा में मिनी मैराथन दौड़ का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न

सीतामढ़ी

Sitamarhi, Ravishankar singh: कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना एवं जिला प्रशासन सीतामढ़ी के तत्वधान में नशामुक्त बिहार निर्माण के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। आयोजन 16 वर्ष से कम एवं अधिक के आयुवर्ग के चार खंडों में महिला पुरुष एवं बालक बालिकाओं ने भाग लिया। मैराथन दौड़ का शुभारंभ जिला पदाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक, सीतामढ़ी के द्वारा संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मैराथन स्पर्धा अंडर-16 आयुवर्ग के बालक/बालिकाओं के लिए 5 किलोमीटर एवं 16 वर्ष आयुवर्ग से उपर के महिला/ पुरुष के लिए 10 किलोमीटर दुरी निर्धारित की गई थी। विजेता कुल 40 (चालीस) प्रतिभागियों को मेडेल एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। जबकि चारों अनुभाग के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को क्रमशः 5000/ 3000/ 2000 / की राशि दी गई तथा चार से दस तक आने वाले कुल प्रतिभागियों को प्रति प्रतिभागी 1000/- की राशि दी गई। सभी भाग लेने वाले प्रतिभागियों को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा हौसला अफजाई की गई। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि नशामुक्त बिहार का निर्माण हेतु आज का मैराथन दौड़ सीतामढ़ी के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है।

इससे सभी विजेता एवं प्रतिभागी प्रशंसा के हकदार है। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि समाज के लोग/ आम आवाम एकजुट होकर नशे के खिलाफ बीड़ा उठाएं ताकि नशा मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ सकें। कार्यक्रम में चारों अनुभाग में शिरकत करने वाले कुल प्रतिभागियों में से चालीस विजेता को अपने दौड़ के अभ्यास को बनाने रखने के लिए स्पोर्ट शू देने की घोषण की गई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज के मैराथन दौड़ में शामिल सभी प्रतिभागी विजेता हैं। उन्होंने कहा कि खेल से व्यक्तित्व का निर्माण होता है। कहा कि नशा मुक्त समाज के निर्माण में आम लोगों की सहभागिता अत्यंत जरूरी है ताकि हम सभी मिल-जुल कर नशा मुक्त समाज का निर्माण कर सके।

इस अवसर पर जिले के 18 वर्ष पुरा करने वाले मतदाताओं को मतदाता बनने के लिए निबंधन एवं नाम सुधार हेतु विशेष पुरस्कार अभियान चलाने का जानकारी दी गई। अंत में कार्यक्रम के समापन में वरीय उप समाहर्त्ता -सह- नोडल पदाधिकारी खेल ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रतिनियुक्त सभी शिक्षकों, नेहरु युवा केन्द्र, भारत स्काउट एवं गाईड तथा तालिमी मरकज एवं अन्य के सहयोग की सराहना करते हुए सभी खेल संघों एवं नगर निगम एवं उपस्थित सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया । धन्यवाद ज्ञापन के साथ उन्होंने बताया कि अंडर-16 बालक वर्ग के 316, बालिका वर्ग के 189 एवं 16 वर्ष से उपर पुरुष में 199, महिला के 57 प्रतिभागियों ने भाग लिया। नशामुक्त बिहार मिनी मैराथन प्रतियोगिता – 2022 के परिणाम इस तरह है।

महिला वर्ग 16 से ऊपर (10 किमी) टॉप 10 प्रतिभागी का नाम
प्राप्त स्थान :- 1 मनिषा कुमारी 2 पूजा कुमारी 3 खुशलेहाना खातुन 4 कुमारी शबनम झा 5 ए०आर० अनामिका 6 मनीषा कुमारी 7 धुति 8 सुहानी कुमारी 9 रूबी कुमारी 10 चंचला कुमारी शामिल हैं।

पुरूष वर्ग 16 वर्ष से ऊपर, दस किमी वर्ग में टॉप 10 प्रतिभागी का नाम
प्राप्त स्थान :- 1 मोहित कुमार 2 चितरंजन 3 बालेन्द्र कुमार 4 सिर्द्धार्थ चौधरी 5 बाल कुमार 6 अभिषेक कुमार 7 अंकज कुमार 8 शत्रुधन कुमार 9 आशीष कुमार 10 शंकर कुमार।

अंडर 16 महिला कोटि में टॉप 10 प्रतिभागी का नाम
प्राप्त स्थान :- 1 रूबी कुमारी 2 गुड़िया कुमारी 3 मुस्कान कुमारी 4 मणि कुमारी 5 निक्की कुमारी 6 सुंदर कुमारी 7 आयशा कुमारी 8 रोशनी कुमारी 9 सिम्मी कुमारी 10 सिमरन कुमारी।

अंडर 16पुरुष वर्ग में टॉप 10 प्रतिभागी का नाम
प्राप्त स्थान :- 1 संतोष कुमार 2 विवेक कुमार 3 सचिन कुमार 4 सोनू कुमार 5 रोहित कुमार 6 सतीश कुमार 7 विशाल कुमार 8 इबरान अंसारी 9 अमर कुमार 10 मो0 इम्तियाज समेत शामिल हैं।