DESK : बिहार में सरकारी कर्मचारियों के द्वारा रिश्वत लेने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार के सीतामढ़ी में गुरुवार को शहर के एक दवा व्यवसायी से ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार को रिश्वत लेते विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है. वहीं शहर की एक दवा दुकान के सत्यापन के नाम पर ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने दो लाख रुपये घूस में मांगे थे.
इस मामले को लेकर दवा दुकानदार ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग से की थी. विजिलेंस ने अपने सत्यापन में शिकायत को सच पाया था. बताया जाता है कि विजिलेंस की टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर को उनके आवास से ही गिरफ्तार किया है. ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा दवा दुकानदार विनोद कुमार सिंह से 75 हजार रुपये एवं दुकानदार मुकेश कुमार से दो लाख की मांग की गई थी.
दोनों से दुकान का सत्यापन के नाम पर पैसे का डिमांड किया गया था. इस मामले में मुकेश कुमार ने ही विजिलेंस से शिकायत की थी. उसी ने इंस्पेक्टर को दो लाख रुपया दिया और विजिलेंस ने रंगे हाथों धर दबोचा. गिरफ्तारी के तुरंत बाद विजिलेंस की टीम ड्रग इंस्पेक्टर को अपने साथ लेकर पटना चली गई.