सीतामढ़ी/रविशंकर सिंह। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, सीतामढ़ी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर, परिचर्चा सह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। योग शिविर में वेटरंस इंडिया, सीतामढ़ी (अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन) के सदस्य, लक्ष्मी नगर के निवासी एवं छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, जिससे योगाभ्यास संदीप कुमार, योग प्रशिक्षक द्वारा कराया गया।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, सीतामढ़ी के द्वारा आज सीतामढ़ी के बाजार समिति हनुमान मंदिर परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर, परिचर्चा सह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन के साथ विधिवत उद्घाटन डॉ प्रतिमा आनंद, प्रसिद्ध चिकित्सक, सीतामढ़ी, राम बाबू महतो, अध्यक्ष, वेटरंस इंडिया सीतामढ़ी (अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन), नीरा गुप्ता सचिव सह अध्यक्ष, जानकी महिला शक्ति मंच सीतामढ़ी, अनिल कुमार, (पूर्व सैनिक) जिला कार्यकारी अध्यक्ष, वेटरंस इंडिया सीतामढ़ी, सूबेदार लक्ष्मी प्रसाद, मुकेश यादव, अध्यक्ष, लक्ष्मी नगर सोसाइटी, महंत श्री राज नारायण दास जी महाराज, हनुमान मंदिर, सीतामढ़ी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
योग शिविर में योगाभ्यास में योग के विभिन्न आसनों का आभ्यास कराया गया और उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताते हुए श्री संदीप कुमार, योग प्रशिक्षक ने कहा कि योग एक ऐसी सुलभ एवं प्राकृतिक पद्धति है जिससे स्वस्थ मन एवं शरीर के साथ अनेक आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किये जा सकते हैं। उन्होने योग शिविर में उपस्थित लोगों को योग के लाभ बताने के साथ उनसे नियमित तौर पर, परिवार के साथ योगा करने को कहा जिससे कि योगा की सकारात्मक ऊर्जा का सर्वदिशा में प्रसार हो सके।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ प्रतिमा आनंद, प्रसिद्ध चिकित्सक, सीतामढ़ी ने कहा कि केन्द्रीय संचार ब्यूरो सीतामढ़ी द्वारा आयोजित यह योग शिविर से लोगों को बहुत लाभ होगा, मैं अपनी तरफ से धन्यवाद देती हूँ और ऐसे जागरूकता कार्यक्रम होते रहना चाहिए। लोगों को प्रतिदिन समय से योग करना चाहिए जिससे आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा और जब आप स्वस्थ्य रहेंगे तो ही देश की सेवा कर सकते है।
इस कार्यक्रम के बारे में बताते हुए केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सीतामढ़ी के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जावेद अंसारी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे भारत वर्ष में भारत सरकार द्वारा कार्यक्रम किया गया है। केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सीतामढ़ी द्वारा इस 8वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इस विशेष कार्यक्रम को आयोजित किया गया है, जिससे लोगों में योग के प्रति जागरूकता और बढ़े। इस कार्यक्रम में योग आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और विजेताओं जैसे चंदन कुमार, सोनाली कुमारी, राधामोहन, मनीष कुमार, स्मृति गुप्ता, सुशील कुमार, लक्ष्मण कुमार, शुभं कुमार आदि को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पंजीकृत दल कलश्री केंद्र, मुजफ्फरपुर के कलाकारों द्वारा योग पर आधारित गीत, नृत्य और नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन ग्यास अख्तर ने किया एवं कार्यक्रम में सुबेदार राम एकबाल भगत, लक्ष्मी प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद, युगेश्वर राय, रामईश्वर महतो, वीरेंद्र यादव, चंदेश्वर सिंह, राजेन्द्र कुमार, पंकज झा, महिला विंग की अध्यक्ष सावित्री प्रसाद, युवा टीम के संयोजक अग्नेय कुमार, उषा रानी, रवि कुमार,सुशील कुमार, रविंद्र यादव, अवनीश, संतोष, मो सरफराज, कमलेश्वर प्रसाद के साथ केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, सीतामढ़ी के अर्जुन लाल, राकेश कुमार, संजय कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।