सीतामढ़ी में मेयर पद पर सस्पेंस खत्म, मतगणना में रौनक जहां हुई विजयी

सीतामढ़ी

Sitamarhi, Ravishankar singh: आज सुबह से सीतामढ़ी के डुमरा स्थित एमपी हाई स्कूल में चले मतगणना के बाद मेयर पद का सस्पेंस खत्म हो गया है। अंततः मेयर पद पर रौनक जहां को जीत मिली। वैसे सारी राजनीतिक समीकरण फिर से ध्वस्त हो गया है। जहां लोग विशाल कुमार के मेयर पद पर जीतने की उम्मीदें पाले बैठे थे। वही 3000 से अधिक मतों से उन्हें शिकस्त मिली। डीपीआरओ कमल सिंह ने इसकी घोषणा बकायदा कर दी है। कहा है कि अन्य सारी प्रक्रिया पूरी की जा रही है मेयर पद के लिए रौनक जहां 3053 मतों से विजयी घोषित की गयी।

दूसरे पर विशाल कुमार और तीसरे स्थान पर सुवंश राय रहे। जानकारी के अनुसार मेयर पद पर रौनक जहां को 21562 विशाल कुमार को 18549 मत मिले। शहर के मेहसौल के रहने वाली चर्चित मुखिया आरिफ की पत्नी रौनक जहाँ परवेज़ मेयर पद पर विजयी हुई है। उनकी जीत से समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है। रौनक जहां को कुल 21562, विशाल कुमार को 18549 एवं सुवंश राय को 11611 मत प्राप्त हुए है। उप मेयर पद के लिए आशुतोष कुमार विजयी हुए हैं जबकि दूसरे स्थान पर निर्मल व्याहुत रहें।

-विजेता-
वार्ड नं 1- राजदेव साह
वार्ड नं2-शत्रुध्न कुमार
वार्ड नं3-शबनम
वार्ड नं4-अंशुल प्रकाश
वार्ड-5-यूसुफ अंसारी
वार्ड नं-6-सुधीर कुमार
वार्ड नं7- सुशीला देवी
वार्ड नं8-ललन प्रसाद
वार्ड नं 9-सीमा देवी
वार्ड नं10-रानी देवी
वार्ड नं11-अमृतेश मिश्रा
वार्ड नं12-गीता देवी
वार्ड नं 13-मौसम आफरीन
वार्ड नं14-लक्ष्मी देवी
वार्ड नं15-सलोनी देवी
वार्ड नं 16-अमरेंद्र कुमार पासवान
वार्ड-17- सीमा देवी
वार्ड नं18- श्यामबाबू महतो
वार्ड नं 19-सुरेंद्र प्रसाद
वार्ड नं20-आशुतोष
[वार्ड नंबर 25 अरविंद कुमार सिंह
वार्ड नंबर 23 में अमरेंद्र कुमार चुनाव जीते
वार्ड नंबर 22 से बिंदु सिंह जीती
वार्ड नंबर 28 से अताउल्लाह रहमान विजयी घोष:
तबसुम खातून 26 से वार्ड से विजयी तो
वार्ड 24 से रवि कुमार
वार्ड 29 से चंदा देवी विजय घोषित
वार्ड35 से पूनम कुमारी
वार्ड34 से पूजा कुमारी जीती है।