परिहार, सीतामढ़ी/संजय सिंह। एक युवक की हत्या कर शव को मलियाबाड़ी एवं चांदपुरा के बीच बंद पड़े चिमनी के समीप सरेह में शव को मिट्टी में दफना दिया गया। मंगलवार को शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बेला थाना क्षेत्र के नरगां गांव निवासी रिजवानुल्लाह अंसारी के 20 वर्षीय पुत्र जियाउल अंसारी के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया है।
प्रेम प्रसंग में उसकी हत्या की बात कही जा रही है। थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक जियाउल 2 दिनों से घर से लापता था। वह रविवार की शाम कोई प्रोग्राम देखने जाने की बात का साइकिल से निकला था। नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। खोजबीन के क्रम में सरेह में गड्ढे में दवाई हुई उसकी लाश मिली।
यह भी पढ़ें…