सीतामढ़ी/रविशंकर सिंह। उप विकास आयुक्त सह वरीय अधिकारी कोविड विनय कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के परिचर्चा भवन में कोविड वैक्सिनेशन, कोविड टेस्टिंग आदि को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गयी। बैठक में सभी प्रखंडो में नामित नोडल पदाधिकारी के साथ सिविल सर्जन, डॉ सुनील कुमार सिन्हा, एसीएमओ, डीपीएम असित रंजन, केयर इंडिया के मानस, डॉ. राजीव कुमार बैठक में उपस्थित थे।
कोविड टेस्टिंग को बढ़ा़ने के साथ साथ 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोवैक्सिन डोज़ का शत-प्रतिशत लक्ष्य के प्राप्ति का निर्देश दिया गया। कोविड के सम्भावित संक्रमण को देखते हुए अधिक से अधिक टेस्टिंग करने का निर्देश दिया गया। सभी लक्षण वाले लोगो का रैपिड एंटीजेन एवम आरटीपीसियार टेस्ट अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि अंतरजिला सीमा पर टेस्टिंग करना, जिला में आनेवाले सभी व्यक्तियों का टेस्ट हर हाल में सुनिश्चित करना है। इसकी पूर्ण जिम्मेदारी नोडल पदाधिकारी की होगी। समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि 15 से 18 वर्ष कीआयु के लोगों को आज कोवैक्सिन की 8800 डोज़ दी गई। डीडीसी ने कहा कि इस बार भी हमे टीम भावना के साथ कार्य करते हुए कोविड के संक्रमण को रोकना है।
यह भी पढ़ें…