सीतामढ़ी : होनहार छात्रों को डीएम और एसपी ने किया सम्मानित

Local news बिहार सीतामढ़ी

सीतामढ़ी/रविशंकर सिंह। जिले में होनहार छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन करने को लेकर उच्च माध्यमिक स्कूल धरहरवा-सहजौली मे कार्यक्रम आयोजित किया गया। आईएएस अनुराधा ठाकुर व सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक कमलेश नारायण ठाकुर के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल के होनहारों को डीएम एवं एसपी ने सम्मानित किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि डीएम सुनील कुमार यादव व विशिष्ट अधिकारी एसपी हरकिशोर राय ने होनहारों को पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पुरस्कार पाने वाले छात्रों में शिवम कुमार, अप्रजीता सोनी व नेयासा कुमारी शामिल थीं। सभी को पांच हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र दिया गया।

डीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने और कुछ अलग करने के लिए शिक्षा सभी के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण साधन है। शिक्षण प्रक्रिया के दौरान हमें प्राप्त हुआ ज्ञान हम सभी को अपने जीवन में आत्मनिर्भर बनाता है। यह हमारे जीवन को बेहतर बनाता है और हमें एक अच्छा जीवन बिताने में मदद करता है।

एसपी हर किशोर ने कहा कि गांव की आईएएस अनुराधा ठाकुर व सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक कमलेश नारायण ठाकुर से प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने मौजूद सभी अभिवावकों से अनुरोध किया कि कम से कम स्नातक तक बच्चों को जरूर पढ़ायें ताकि किसी भी क्षेत्र में वे अपना रोजगार चुन सकें। मैं भी बिहार का लाल हूं। मेरा नौकरी मे आने का उद्देश्य है बिहार को विकास की ओर ले जाना।

सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक कमलेश नारायण ठाकुर ने कहा कि उनके पिता स्व. रामेश्वर ठाकुर गांव के पहले छात्र थे जो 1934 मे मैट्रिक परिक्षा पास किये। 1952 मे रघुवंश विधालय की स्थापना हुई जो आज उच्च माध्यमिक विद्यालय के रुप मे है। स्व. रामेश्वर ठाकुर के नाम से पुस्कालय चल रहा है और ये पुरस्कार कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष किया जायेगा।

यह भी पढ़ें…

मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार पाठक एवं मुकेश कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शम्भू सिंह, बीआरपी कौशलेंद्र कुमार कर्मेंदु, मो. मारुफ आलम, राशिद फहमी, प्रधानाध्यापक जीतेंद्र नाथ जवादअकरम, सिगबतुल्लाह, एमडीएम प्रभारी संतोष कुमार एवं केदार कुमार सहित अन्य शिक्षक और गणमान्य लोग मौजूद थे।