सीतामढ़ी : डीएम-एसपी ने आगामी त्योहारों के शांतिपूर्ण एवम सौहाद्रपूर्ण वातावरण में पर्व मनाए जाने को लेकर किया बैठक

बिहार सीतामढ़ी

सीतामढ़ी/रविशंकर सिंह। शांतिपूर्ण मतदान समाप्ति के दूसरे दिन से ही जिला प्रशासन जहाँ एक ओर मतगणना की तैयारी ने लग गया है ,वही दूसरी ओर आगामी पर्व त्योहारों को लेकर भी काफी सक्रिय ही गया है। जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव एवम पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में आगामी पर्व त्योहार,चैती छठ,रामनवमी,ईद आदि को लेकर विधि व्यवस्था संधारण एवम शांति एवम सौहाद्रपूर्ण वातावरण में पर्व मनाए जाने को लेकर बैठक किया।

बैठक में रामनवमी, चैती छठ,ईद आदि को लेकर सभी अनुमंडल पदाधिकारी ,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, को निर्देश किया गया कि अपने क्षेत्र अंतर्गत महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे।सभी अनुमंडल पदाधिकारी, दंडाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि स्वंय क्षेत्र भ्रमण करते रहेंगे तथा सुनिश्चित करेंगे कि सुरक्षा व्यवस्था करवाई के साथ-साथ विधि व्यवस्था बनी रहे। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में संबंधित थाना लगातार गश्ती करेगी।

छठ घाट को लेकर घाटों का निरीक्षण करते हुए बैरिकेडिंग किया जाना सुनिश्चित करेंगे। गोताखोरों की भी होगी प्रतिनियुक्ति करेगे। डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। रामनवमी को लेकर शोभा यात्रा के रूट चार्ट का स्वयं सत्यापन कर रिपोर्ट करेगे। सभी प्रखंडों में शांति समिति की बैठक करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने आगामी पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर अब तक के कृत करवाई का भी विस्तृत समीक्षा किया। डीएम ने थानावार समीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था के आलोक में अब तक उठाये गए कदमो के सम्बंध में जानकारी प्राप्त किया।

डीएम ने निर्देश दिया कि धारा 107 के तहत प्राप्त प्रस्तावों पर अधिक से अधिक बॉन्ड डाउन करे ताकि उसका सकरात्मक परिणाम नजर आए। उन्होंने कहा कि सभी अपने-अपने सूचनातंत्र को अधिक से अधिक सक्रिय कर प्राप्त सूचनाओं के आलोक में त्वरित करवाई करे। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी घटनाओ पर भी कड़ी नजर रखे,साथ ही आवश्यकता महसूस हो तो अपने वरीय पदाधिकारियो से उसे साझा करें।थाना स्तर पर अधिक से अधिक शांति समिति कि बैठक कर जिला मुख्यालय में उसका प्रतिवेदन भेजे।

डीएम ने कहा कि पुलिस एवम उत्पाद विभाग स्निफर डॉग के सहयोग से शराब की धड़ पकड़ को लेकर लगातार अभियान चलाते रहे । सघन वाहन जाँच भी लगातार चलाते रहने को निर्देश डीएम द्वारा दिया गया। डीएम ने कहा जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर के पदाधिकारी लगातार भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था पर नजर रखे। कोई भी पदाधिकारी या कर्मी बिना अनुमति के अपना मुख्यालय नही छोड़ेगा। सभी थानेदार एवम अंचल अधिकारी लगातार आपस मे समन्वय बनाकर रखे। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी थाना प्रभारी जब्त शराबों के विनिष्टिकरण का प्रस्ताव नियमित रूप से ससमय भेजे।

डीएम ने मधनिषेध के आलोक में की गई छापेमारी,जप्ती,गिरफ्तारी एवम भूमि विवाद आदि का भी थानावार समीक्षा किया। एसपी ने कहा आगामी पर्व त्योहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतू जिले में पर्याप्त मात्रा में पुलिसबल मौजूद है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर नजर रखने हेतू जिला साइबर सेल 24 घण्टे कार्य कर रहा है,अगर किसी भी प्रकार के अफवाह फैलाने वाले,भड़काऊ आदि मैसेज नजर आए,उसे तुरंत जिला साइबर सेल को सूचित करें।।बैठक में एसपी हर किशोर राय,एसडीओ राकेश कुमार,एसडीपीओ सदर, एसडीपीओ पुपरी नवीन कुमार, सहित कई वरीय पदाधिकारी एवम सभी बीडीओ,सीओ एवम थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें…