सीतामढ़ी/रविशंकर सिंह। जिले के सुदूर क्षेत्रों, नदी एवम सीमा क्षेत्रो में ड्रोन की मदद से चलाए जा रहे अभियान का असर देखा जा रहा है। मद्य निषेध विभाग एवं एंटी लिक्वर टास्क फोर्स की टीम द्वारा जिले के विभिन्न इलाकों में ड्रोन की मदद से छापेमारी कर बड़े पैमाने पर अवैध गुड़ का घोल एवं शराब पकड़ा गया है।
मनुस्मारा नदी के किनारे (पकड़ी मठ, थाना रीगा) बनचौरी एवं बेरवास ,(डुमरा थाना) रुपौली एवं मझौलिया मूसहर टोली (बथनाहा थाना) अंतर्गत करीब 5000 अवैध गुड़ का घोल जिसे जमीन में गड्ढे में छिपाकर, बड़े-बड़े डब्बे आदि में रखा गया था,उसे पकड़ने में उत्पाद विभाग की टीम सफल रही, जिसे स्थल पर ही विनष्ट कर दिया गया।
इसके साथ ही 220 लीटर चुलाई शराब तथा 28 लीटर नेपाली सोफी शराब और 2 गैस सिलेंडर भी बरामद किया गया।गौरतलब हो कि तीन-चार दिन पूर्व ही डीएम-एसपी ने जिला उत्पाद कार्यालय में बैठक कर पटना से आने वाले ड्रोन की मदद से सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया था।
यह भी पढ़ें…