सीतामढ़ी : नगर के गणिनाथ मंदिर में होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन

बिहार सीतामढ़ी

सीतामढ़ी/रविशंकर सिंह। स्थानीय श्री बाबा गणिनाथ गोविंद मंदिर परिसर में कानू कल्याण महासभा, सीतामढ़ी के तत्वावधान में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नव निर्वाचित जन प्रतिनिधि का होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष रामेश्वर साह एवं कार्यक्रम का संचालन पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने किया।

इस सम्मान समारोह की शुरुआत संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर के किया गया, जिसमें पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष देवेन्द्र साह, डॉ. अमरनाथ गुप्ता, डॉ. ललन कुमार, डॉ. अजय कुमार, पूर्व मुखिया रामबेचन साह,ध्रुव कुमार, वार्ड पार्षद संजय कुमार ‘संजू’, सुरेंद्र साह, शिक्षक सुबोध प्रसाद सहित कई लोग शामिल थे। इस दौरान जिले के सभी ग्रामीण व शहरी इलाकों से आये आगंतुकों को पिताम्बरी गमछा पहना कर एवं अबीर लगा कर स्वागत किया गया।

लगातार दूसरी बार मुखिया पद पर विजय हुए भाषर दक्षिणी पंचायत के मुखिया बबलू साह ने बताया हम सबों को एकजुट होकर आगे बढ़ने की जरूरत है। बेलसंड पताही पंचायत के मुखिया शंभू शाह ने अपने ओजस्वी बातों से उपस्थित लोगों का हौसला अफजाई किया। बेलसंड से जिला परिषद प्रतिनिधि चंचल कुमार ने कहा कि युवाओं को बढ़चढ़कर आने वाले नगर निगम चुनाव में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।

शिवहर के पूर्व जिला परिषद कृष्णनंदन साह ने समाज के उपलब्धियों के बारे में सब को बताया और कहा कि अपने हक अधिकार को जाने और उसे लेना सीखें। फोटोग्राफर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने कहा जिले के राजनीति पर एक बार सोचिए जरूर हम किस को वोट देते हैं। और क्यों देते हैं। बैजनाथ प्रसाद कवि ने होली के ऊपर अपनी कविता के माध्यम से उपस्थित लोगों को लोटपोट कर दिया।

महेश साह ने बताया जिला के संगठन के पदाधिकारी एवं कोर टीम के सदस्यों की सहमति से कोई भी निर्णय होना चाहिए। संगठन पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर सशक्त और मजबूत बनाने की जरूरत है समाज और संगठन के प्रति व्यक्ति के कार्य और समर्पण को देखते हुए समर्थन और सहयोग करना चाहिए।

उसके बाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 40 लोग जिसमें मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति वार्ड सदस्य, जिला परिषद पद पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं समाजिक संगठन में बेहतर कार्य करने वाले दर्जनों युवाओं तथा प्रबुद्ध लोगों को आगंतुक एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र व माला पहनाकर समान्नित किया गया।

उसके बाद सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी और एक सूत्र में बंधकर एकजुट रहने का संकल्प लिया उपस्थित लोगों ने संगठन के विकास और विस्तार के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम को सफल एवं सुंदर आयोजन के लिए उपस्थिति लोगों ने काफी सराहना किया और इस तरह का कार्यक्रम लगातार होते रहे ऐसी अपेक्षा जाहिर की।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में अशोक साह, विश्वनाथ साह, रामजी साह, धर्मवीर गुप्ता, सोनू कुमार, अमरेन्द्र कुमार गुप्ता सहित कई लोगों ने बेहतर भूमिका का निर्वहन किया। कार्यक्रम में चंचल कुमार, पवन साह, जितेंद्र साह नागेश्वर साह, लालबाबू साह शिक्षक राकेश कुमार, विजय साह, दुख्खा साह, रामजिनिश गुप्ता, शम्भु कुमार,गोपाल प्रसाद, जितेंद्र साह, संजय साह, सुशीला देवी, समेत सैकड़ों की संख्या में समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें…