सीतामढ़ी : 10 मई को होगा जानकी नवमी का भव्य आयोजन

Local news बिहार सीतामढ़ी

सीतामढ़ी/रविशंकर सिंह। श्री जानकी जन्मोत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में आगामी 10 मई को श्री जानकी नवमी का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान निकाली जाने वाली श्री जानकी ध्वजों की विशाल शोभायात्रा के भव्य एवं सुंदर संचालन के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर बाजार समिति मंदिर प्रांगण में वेटरन्स इण्डिया सीतामढी़ एवं लक्ष्मी नगर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में बसवरिया लक्ष्मी नगर इलाके से नए सदस्य को जोड़ने एवं आयोजन में भागीदारी सुनिश्चित कराने संबंधित कई सारे बिंदुओं पर बातचीत हुई। साथ ही तकरीबन 20 नए सदस्यों को सदस्यता ग्रहण कराई गयी।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बैठक में आयोजन समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार उर्फ बबलू, लक्ष्मी नगर सोसाइटी के अध्यक्ष मुकेश यादव, गौरव उर्फ सोनू, अग्नेय कुमार, शिक्षाविद् आलोक कुमार, अविनाश कुमार, रविंद्र यादव, संजीव प्रसाद, पारस कुमार सिंह, वेटरन्स इण्डिया सीतामढी़ के जिला कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व सैनिक अनिल कुमार, रामानंद महतो, संतोष कुमार समेत मंदिर के महंत राज नारायण दास, अयोध्या से आए संत राम प्रकाश दास एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।