सीतामढ़ी/रविशंकर सिंह। बिहार एमएलसी चुनाव के लिए बुधवार को एनडीए प्रत्याशी रेखा देवी ने अपने हजारों समर्थकों के साथ हवाई अड्डा मैदान पहुंची। वहां से पैदल अपने प्रस्ताव के साथ समाहरणालय पहुंचकर जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में अपने नामांकन का पर्चा भरा। मौके पर एनडीए प्रत्याशी रेखा देवी ने अपने जीत का दावा किया।
रेखा देवी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत कर आए प्रतिनिधि यह समझ चुके हैं कि एनडीए की सरकार में ही बिहार का विकास हुआ है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में अपराधी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं और नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सड़क शिक्षा स्थ्य के क्षेत्र में जो बदलाव हुआ है, वह अभूतपूर्व है।
एनडीए प्रत्याशी देखा देवी के समर्थन में डुमरा हवाई अड्डा मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए बिहार विधान परिषद के उपसभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि एक तरफ 15 साल का जंगलराज है, तो दूसरी तरफ एनडीए की सरकार में विकास का काम है।
नीतीश के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों को जो आजादी के बाद सम्मान मिला है, वह पहले कभी नहीं मिला था। देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि नीतीश की सरकार में अपराधी सलाखों के पीछे हैं। पहले की सरकार में अपराधी बेखौफ घूमते थे और अपराध करते थे।
देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि नीतीश के विकास कार्य की सराहना देश ही नहीं विदेश में भी हो रही है। वहीं मौके पर सीतामढ़ी सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि एनडीए के पक्ष में मतदाता एकजुट है। विधायक दिलीप राय, पंकज मिश्रा, गायत्री देवी, पूर्व सांसद रामकुमार शर्मा सहित कई प्रतिनिधि ने सभा को संबोधित किया।
यह भी पढ़ें…