सीतामढ़ी : किसानों के ज्वलंत सवालों पर 12 अप्रैल को समाहरणालय पर होगा धरना-प्रदर्शन

बिहार सीतामढ़ी

-एम एसपी पर धान खरीद की जांच हो,पावर ग्रिड कार्पोरेशन द्वारा किसानो की राय तथा मुआबजा के वगैर उनकी जमीन पर 400केवीए के तार-पोल लगाने पर रोक लगे
सीतामढ़ी/रविशंकर सिंह।
संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा सीतामढी के घटक संगठनों के साथियों की बैठक में किसानों के ज्वलंत सवालों पर होली तथा आदर्श आचार संहिता को देखते हुए 12 अप्रैल को सीतामढी समाहरणालय पर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। वरीय अधिवक्ता रामपदारथ मिश्र की अध्यक्षता में किसान सभा कार्यालय में आयोजित बैठक में धान की सरकारी खरीद में भारी घपले की जांच कराने, रीगा चीनी मिल चालू कराने को एनसीएलटी में ठोश पहल करने तथा होली पूर्व किसानो के बकाये गन्नामूल्य तथा पिछले वर्ष के गन्नाआपूर्ति केभाडा का भुगतान कराने की सरकार से मांग की गई।

बेलसंड-रून्नी सैदपुर के बीच मनुष्मारा नदी में अर्द्धनिर्मित नाला के पुनर्निर्माण कराने तथा लखनदेई के लिंक चैनल के निर्माण मे तेजी लाने,सभी बंद सरकारी नलकूपों को चालू कराने तथा निजी नलकूपों को युद्ध स्तर पर किसान फीडर से जोडने को लेकर जनजागरण तथा प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।बैठक मे दो-दो बार के वर्षा तथाआंधी से दलहन,तिलहन तथा गेहूं की क्षति की भरपाई की सरकार से मांग की गई।

बैठक में किसानों की राय तथा मुआबजा भुगतान के वगैर हीं उनके जमीन पर पावर ग्रिड कार्पोरेशन आफ इन्डिया द्वारा तार-पोल लगाने पर रोक,एम एसपी पर कानून बनाने,शहीद किसानो को मुआबजा भुगतान तथा सभी लंबित मामलों की वापसी में तेजी लाने की केन्द्र सरकार से मांग की गई। प्रस्ताव द्वारा यूक्रेन-रूस महायुद्ध पर रोक हेतू विश्वस्तर से शांति पहल की मांग की गई।

बैठक को किसान नेता डॉ. आनन्द किशोर,जयप्रकाश राय,प्रो दिगम्बर ठाकुर,जलंधर यदुबंशी,बैधनाथ हाथी,केदार शर्मा,चन्द्रदेव मंडल,ओमप्रकाश, संजय कुमार,अल्पसंख्यक मोर्चा के मो मुर्तुजा,उमाशंकर सिंह,रामबाबू सिंह,देवेन्द्र प्रसाद यादव,सुरेश बैठा,जीवनाथ शाफी,नूर हसन अंसारी,विमलेश कुमार, नूर आलम,मातबर राय,रबीन्द्र भंडारी सहितअन्य किसान नेताओ ने संबोधित किया तथा समाहरणालय पर भारी जुटान का संकल्प व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें…