सीतामढ़ी/रविशंकर सिंह। मानवाधिकार संगठन लोक स्वातंत्र्य संगठन (पीयूसीएल) की आम सभा शांतिनगर अवस्थित ब्रजमोहन मंडल के आवास पर जिला के कार्यकारी अध्यक्ष लालबाबू मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
आम सभा में बतौर पर्यवेक्षक प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर आनंद किशोर शामिल हुए। बैठक में जिला संगठन तथा राज्य परिषद के सदस्यों का चुनाव किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से रामप्रमोद मिश्र को जिलाध्यक्ष तथा विनोद बिहारी मंडल को महासचिव, लालबाबू मिश्र, डाक्टर संजय कुमार, प्रो. रेणु ठाकुर, आलोक कुमार सिंह, शशिधर शर्मा को उपाध्यक्ष चुना गया।
दिलीप कुमार शाही को सचिव, पवन कुमार चौरसिया को कोषाध्यक्ष, प्रो. निखत फातिमा, दिनेशचन्द्र द्विवेदी, भिखारी शर्मा, मो. गयासुद्दीन, जीवनाथ शाफी, बाल्मीकि कुमार, नन्दकिशोर मंडल, मंसूर अहमद खान, दिलीप कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, आशा कुमारी, हरिओम शरण नारायण, लक्ष्मण मंडल, विन्देश्वर पासवान, राकेश कुमार चन्द्रबंशी को कार्यसमिति का सदस्य चुना गया।
राज्य परिषद के लिए ब्रजमोहन मंडल, आलोक कुमार सिंह, प्रो. निखत फातिमा, दिनेशचन्द्र द्विवेदी, दिलीप कुमार शाही, अशोक कुमार सिंह, मो. गयासुद्दीन को चुना गया।
बैठक मे प्रदेशअध्यक्ष डा. आनन्द किशोर ने पीयूसीएल को मानवाधिकार का सशक्त आवाज बताया। मानवाधिकार हनन की बढती स्थिति पर चिन्ता व्यक्त की तथा समाज के सभी वर्गो से मानवाधिकार की रक्षा के लिए आगे आने की अपील की।
यह भी पढ़ें…