सीतामढ़ी : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर फाइलेरिया ग्रसित लोगों के लिए किया गया योग शिविर का आयोजन

Local news बिहार सीतामढ़ी

सीतामढ़ी/रविशंकर सिंह। आज विश्व अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर जिला भी वी.बी.डी. नियंत्रण कार्यालय, सीतामढ़ी के प्रांगण में फाइलेरया (हाथीपाव) ग्रसित लोगों के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ श्री मनेश कुमार मीणा, जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

शिविर में जिला वी.बी.डी. नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. रवीन्द्र कुमार यादव द्वारा फाइलेरिया ग्रसित मरीजों को पैरों की नियमित देखभाल तथा व्यायाम तथा इसके लाभ के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया विश्व में मानसिक रोग के बाद विकलांगता का दूसरा सबसे बड़ा कारण है। उक्त अवसर पर जिला पदाधिकारी, सिविल सर्जन तथा ए0सी0एम0ओ0 द्वारा फाइलेरिया ग्रसित लोगों के बीच एम0एम0डी0पी0 किट का वितरण किया गया।

उक्त अवसर पर जिला पदाधिकारी सिविल सर्जन तथा ए0सी0एम0ओ0 द्वारा कालाजार नियंत्रनार्थ प्रथम चक्र एसपी छिड़काव का शुभारंभ भी छिड़काव दल एवं कालाजार उन्मूलन रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया, साथ ही पदाधिकारियों द्वारा छिड़काव पंजी का लोकार्पण भी किया गया। जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है योग हमें शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के साथ स्फूर्ति प्रदान करता है, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अवसर पर फाइलेरिया ग्रसित लोगों के लिए एमएमडीपी शिविर का आयोजन अत्यंत ही सराहनीय प्रयास है।

फाइलेरिया से ग्रसित पाव के नियमित देखभाल एवं व्यायाम द्वारा विकलांगता को रोका जा सकता है एवं व्यक्ति नियमित दिनचर्या के साथ-साथ कार्य योग भी हो सकता है। उपस्थित फाइलेरिया के मरीजों से उन्होंने दिए गए एमएमडीपी का सदुपयोग करने एवं पैरों की नित्य देखभाल तथा व्यायाम की अपील की। जिला पदाधिकारी द्वारा कालाजार नियंत्रण के क्षेत्र में जिला के उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा राष्ट्रीय अवार्ड की सूची में शामिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला भी0बी0डी0 नियंत्रण पदाधिकारी तथा कार्यक्रम से जुड़े सभी कर्मियों की सराहना की गई।

उन्होंने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही जिला में कालाजार मरीजों की संख्या शून्य हो जाएगी, कालाजार नियंत्रण हेतु बालू मक्खी के नाश एवं गुणवत्तापूर्ण छिड़काव के लिए छिड़काव कर्मियों से अपील करते हुए जिला पदाधिकारी ने छिड़काव कर्मियों से कहा की वे छिड़काव के दौरान मास्क का प्रयोग करेंगे तथा लोगों को कोरोना, मस्तिष्क ज्वर तथा डेंगू मलेरिया के बचाव की भी जानकारी देंगे।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए पर जिला भी0बी0डी0 नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. रवींद्र कुमार यादव ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार केवल अति प्रभावित 8 प्रखंडों सुरसंड, बाजपट्टी, डुमड़ा,नानपुर, बोखरा, रुन्नीसैदपुर, रीगा एवं सुप्पी के 20 कालाजार प्रभावित गांवों के 27683 घरों में कार्य योजना अनुसार छिड़काव कराया जाएगा जिसे 39 दलों द्वारा 15 जुलाई से पहले पूरा कर लिया जाएगा। कोरोना के मद नजर छिड़काव कर्मियों को मास्क एवं सैनिटाइजर दिया गया।

सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र चंद्र लाल ने छिड़काव कर्मियों से अच्छी तरह घर के सभी कमरों तथा गौशाला में जमीन से 6 फीट की ऊंचाई तक गुणवत्तापूर्ण छिड़काव का निर्देश दिया गया तथा सभी सबंधित क्षेत्र के आशा को छिड़काव के एक दिन पूर्व गृहस्वामी को छिड़काव की जानकारी देने का निर्देश दिया गया एवं प्रा0चि0पदा0 द्वारा अधीनस्थ पदाधिकारियों तथा पर्यवेक्षको द्वारा दैनिक अनुश्रवण एवं संध्याकालीन समीक्षा का निर्देश दिया गया।

यह भी पढ़ें…

अपर मुख्य चि0 पदा. डॉ. जेपी यादव ने कहा की बीसीएम, आशा फैसिलेटर तथा आशा द्वारा छिड़काव पूर्ण जानकारी देना सुनिश्चित करेंगे तथा गांव के मुखिया एवं वार्ड मेंबर से संपर्क स्थापित कर शत प्रतिशत छिड़काव किया जाए। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. धनंजय कुमार, डी.सी.एम. आशित रंजन, भी.डी.सी.ओ. प्रिस कुमार, एफ एल0ए0 राजनीश कुमार, केयर इंडिया से ब्रजेन्द्र प्रताप, विक्रम कुमार, भी0बी0डी0 एस नवीन कुमार, शिवशंकर प्रसाद, राकेश कुमार झा एवं सभी संबंधित कर्मी उपस्थित थे।