सीतामढ़ी : किसानों के धरना-प्रदर्शन को लेकर तैयारी समिति ने की बैठक

बिहार सीतामढ़ी

-ट्रेड यूनियन के 28-29के हडताल का किया समर्थन,रीगा चीनी मिल चालू कराओ
सीतामढ़ी/रविशंकर सिंह। जिले में संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर 11 से 17 अप्रैल के बीच एमएसपी आन्दोलन के तहत सीतामढी समाहरणालय पर 12अप्रैल को किसानो के धरना-प्रदर्शन की तैयारी समिति की बैठक किसान सभा कार्यालय में हुई। अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता रामपदारथ मिश्रा ने की। बैठक में 13 सूत्री मांगो को लेकर सीतामढी समाहरणालय पर धरना-प्रदर्शन की सफलता के लिए किसानो के बीच जागरूकताअभियान चलाने का निर्णय लिया गया तथा 28-29 मार्च को ट्रेड यूनियन के भारतबंद का समर्थन किया गया।

मांगो में केन्द्र सरकार से किसान आन्दोलन से किये गये लिखित समझौता पर शीघ्र अमल करने, किसान आन्दोलन मे शहीद सभी किसानो के आश्रितों को मुआबजा भुगतान, लखीमपुर खीरी में किसान हत्या के साजिशकर्ता केन्द्रीय गृहमंत्री को बर्खास्त करने, किसान आन्दोलन से जुडे सभी मामला वापस लेने के साथ स्थानीय मांगो मे रीगा चीनी मिल चालू कराने तथा किसानो के बकाये का भुगतान, धान की सरकारी खरीद में अनियमितता की जांच कराने, पावर ग्रिड कार्पोरेशन द्वारा डूमरा प्रखंड के घनी बस्ती धनुषी, मुरादपुर, बाजीतपुर होते सीतामढी के विभिन्न भागों तक वगैर मुआबजा के मनमाने ढंग से 400 केवीए का तार लगाकर जमीन से वेदखल करने, मेजरगंज प्रखंड के रूसुलपुर से ढेंग तक बागमती मे तटबंध बनाने, वेलंसंड-रून्नीसैदपुर के बीच अर्द्धनिर्मित नाला की उडाही कराने, कृषि बाजार समिति के पुनर्गठन, सहित अन्य सवालों पर समाहरणालय पर भारी जुटान कराने का निर्णय लिया गया।

बैठक के अंत में जिले के जुझारू भाकपा नेता चन्द्रकेतू शर्मा के असामयिक निधन पर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। बैठक को संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा, किसान सभा, अ भा किसान सभा,जय किसान आन्दोलन के प्रो आनन्द किशोर, जयप्रकाश राय,प्रो दिगम्बर ठाकुर, जलंधर यदुबंशी, चन्द्रदेव मंडल, सुरेश बैठा, रामबाबू सिंह, उमाशंकर सिंह, दिनेशचन्द्र द्विवेदी, मो गयासुद्दीन, संजय कुमार, अशोक कुमार, हंसलाल राय, रणजीत कुमार, ‘रामा’, सहितअन्य किसान नेताओ ने अपना विचार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें…