सीतामढ़ी/रविशंकर सिंह। जिले के कन्हौली थाना क्षेत्र में गत शुक्रवार की रात तीन किसानों के घर डकैती हुई। मामला जिले के कन्हौली थाना क्षेत्र के पनिया पोखर के दक्षिणी भाग का है। डकैतों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग और बमबारी भी की। किसानों के घर से करीब 20 लाख रुपये की डकैती हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि डकैत 20 से 25 की संख्या में थे। सभी नकाबपोश डकैतों ने पहले पड़ोसियों के घर में कुंडी लगाई, फिर दो घंटे तक डाका डाला। गृह स्वामी ने बताया कि डकैतों ने अंदर घुसते ही सभी परिवार वालों को हथियार दिखाकर बंधक बना लिया। सभी को अलग-अलग कमरे में बंद कर मोबाइल छीन लिया। इसके बाद एक-एककर सभी कमरे की तलाशी लेते हुए घर में राखी नकदी समेत सोने-चांदी के जेवरात और अन्य सामान ले लूट ले गए।
किसान उपेंद्र महतो के घर से 75 हजार कैश, 14 भर (140 ग्राम) सोना और आधा किलो चांदी, किसान मुकेश महतो के घर से 2 लाख कैश, 6.5 भर (65 ग्राम) सोना एवं एक किलो चांदी और किसान सुरेश महतो के घर से दो लाख कैश, 6.5 भर (65 ग्राम) सोना और 3.50 किलो चांदी की लूट हुई है। पीड़ित गृह स्वामी उपेंद्र महतो ने बताया कि- घटना के समय धोखे से एक मोबाइल डकैतों ने छोड़ दी थी।
यह भी पढ़ें…
ससे पीड़ित परिवार के सदस्य सीतामढ़ी एसपी और सदर डीएसपी को फोन कर रहे थे, लेकिन दोनो में से किसी भी अधिकारी ने फोन रिसीव नहीं किया। परिजनों ने बताया कि अगर वक्त रहते पुलिस घटना स्थल पर पहुंच जाती तो सभी गिरफ्तार हो सकते थे। हालांकि डकैत घटना को अंजाम देने के बाद भागते समय ग्रामीणों ने करीब दो किलो मीटर बेताही गांव तक पीछा किया। लेकिन डकैत हवाई फायरिंग और बमबारी करते हुए फरार हो गए।