सीतामढ़ी : डीएम की अध्यक्षता में सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम वार्षिक कार्य योजना के प्रस्तावित योजनाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई आयोजित।

Local news बिहार सीतामढ़ी

सीतामढ़ी/रविशंकर सिंह। जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए वार्षिक कार्य योजना के प्रस्तावित योजनाओं से संबंधित समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत मार्गदर्शिका के आलोक में योजनाओं के प्रारूप पर समीक्षा की गई।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में सीमा से सटे प्रखंडों में ऐसी योजनाओं का अनुमोदन किया जाना है जिससे सीमावर्ती प्रखंडों के आधारभूत संरचना का निर्माण हो सके। सीमा क्षेत्र में जीरो से 10 किलोमीटर तक वंचित वर्गों के क्षेत्रों में आधारभूत संरचना का निर्माण किया जाना है। बैठक में सामाजिक विकास, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, शिक्षा, पथ निर्माण एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीमा क्षेत्र हेतु विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत समीक्षा की गई ।

प्रत्येक सीमावर्ती प्रखंडों में आदर्श ग्राम जिसका सौंदर्यीकरण लाइटिंग व्यवस्था, आंगनबाड़ी, एमपी थिएटर, स्वास्थय, शिक्षा, हाट बाजार का विकास, हेतु सबंधित पदाधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में विस्तृत समीक्षा किया गया। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विनय कुमार, जिला योजना पदाधिकारी राकेश कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस, रोचना माद्री, सीमावर्ती प्रखंड क्षेत्रों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें…