Siwan : जेडीयू के विधायक का डांस सोशल मीडिया पर वायरल

बिहार सीवान

DESK : जेडीयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा. वीडियो में वो बार-बालाओं के साथ जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे. सिवान की एक महफिल में पूर्व जेडीयू के विधायक श्याम बहादुर सिंह का कुर्ता उठाने वाला डांस सोशल मीडिया पर छा गया है. वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बताया जाता है कि दुर्गा पूजा के सप्तमी को यानी तीन दिन पहले तरवारा थाना क्षेत्र के सकरा बाजार पर देवी पंडाल में पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम चल रहा था. पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह को बतौर चीफ गेस्ट बुलाया गया था. यहां वह आउट ऑफ कंट्रोल हो गए और कुर्ता उठाकर नाचते हुए ऐसा माहौल बनाया कि दर्शक उनके इस डांस को देखकर लोटपोट हो गए. डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
रंगीन मिजाजी नेता

समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बड़हरिया के पूर्व जेडीयू विधायक श्याम बहादुर सिंह शिरकत करने पहुंचे थे. जहां वह जमकर ठुमके लगा रहे थे. किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया और ये वीडियो वायरल हो गया. इसके पहले भी लगातार कई वीडियो श्याम बहादुर सिंह के वायरल हो चुके हैं जिसमें वे नर्तकियों के साथ जमकर अश्लील डांस करते नजर आए हैं. बड़हरिया के ये पूर्व विधायक काफी रंगीन मिजाज के हैं. अक्सर उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते.