Siwan: सिवान मैच में कोलकाता ने एमपी को दो गोल से हरा सेमीफाइनल में जगह बनाई

सीवान

Anand: गांधी मजहरुल हक प्रथम सद्भावना कप ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में महमदन स्पोर्टिंग क्लब कोलकाता ने देवजोशी क्लब मध्यप्रदेश को रोमांचक मुकाबले में दो गोल से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के खेल मैदान में हिन्दू मुस्लिम एकता मंच के बैनर तले आयोजित मैच में कोलकाता की टीम का बेहतरीन प्रर्दशन रहा और पूरे मैच खिलाड़ीगण मध्यप्रदेश की टीम पर जबरदस्त मूव बनाया जिसका नतीजा हुआ कि मध्यप्रदेश का डिफेंस चरमरा गया और उसे 2 गोल खानी पर गई।

हालांकि मध्यप्रदेश की टीम ने भी जवाबी हमले जरूर किए लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। कोलकाता की ओर से अफ्रीकी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन कियाऔर एमपी की टीम को दो गोल से जीत हासिल कर ली।

बतौर मुख्य अतिथि  एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद, बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, गरीब हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अशरफ अली,  सूर्यवंशम हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ आरके सिंह, पूर्व राज्य मंत्री इंद्रदेव प्रसाद, थानाध्यक्ष पंकज कुमार, अध्यक्ष महताब खान,शमीम अहमद खान आदि ने  संयुक्त रूप से फीता काटकर और खेलाड़ियों से परिचय प्राप्त का मैच का उद्घाटन किया।

मैच के दौरान कोलकाता और मध्यप्रदेश के टीम के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। जिसमें कोलकाता की टीम ने दो गोल से मैच को जीतकर सेमी फाइनल मैच में अपना स्थान पक्का कर लिया। मुख्य निर्णायक के भूमिका में मो सलाम, सहायक निर्णायक में रवि रंजन और मोहन कुमार थे। ऑफिसियल में दिनेश सुमन थे। एनाउंसर की भूमिका बसीर अहमद उर्फ लालबाबू और किशोर श्रीवास्तव ने निभाईथ।

टूर्नामेंट के आयोजन में डॉ अशरफ अली, डॉ आरके सिंह, अध्यक्ष महताब खान, सचिव सुनील चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, उपसचिव लक्की बाबू, किशोर श्रीवास्तव, दाऊद खान, प्रो महमूद हसन अंसारी, नमाजुद्दीन खान, चुली खान, भोलू खान, महताब तौवाब, चुली खान, कमलेश प्रसाद, उमाशंकर प्रसाद, सुभाष चंद्रा, शाहिद अली, देवराज चौधरी, हरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे। रविवार को दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच हैदराबाद आर्मी बनाम सिल्लीगुड़ी के बीच खेला जाएगा।