सीवान : रोमांचक मुकाबले में नेपाल को हरा चाईबासा की टीम फाइनल में

सीवान

-आज फाइनल में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब कोलकाता से होगी भिड़ंत

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

ANAND : फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में नेपाल को एक रोमांचक मुकाबले में 2 बनाम 1 गोल से हरा चाईबासा की टीम फाइनल में पहुंची चुकी है। अब मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब कोलकाता से फाइनल में मुकाबला होगा। हिंदू-मुस्लिम एकता मंच के तत्वावधान में संचालित गांधी मजहरुल हक सद्भावना टूर्नामेंट के तहत प्रखंड मुख्यालय के ब्लॉक मैदान में शनिवार को ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच सिरहा नेपाल और चाईबासा के बीच खेला गया।

खेल के पहले हाफ में चाईबासा, झारखंड ने सिरहा नेपाल के खिलाफ मध्यांतर के पूर्व एक गोल कर बढ़त बना ली।लेकिन एक गोल दागकर सिरहा,नेपाल की टीम ने बराबरी पर ला खड़ा किया। वहीं मध्यांतर के बाद चाईबासा की टीम ने नेपाल के खिलाफ दूसरा गोल दाग दिया. इस तरह चाईबासा की टीम ने नेपाल की टीम को दो-एक से हराकर रविवार को होने वाले फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। 

इससे पहले पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद, गरीब हॉस्पिटल के संचालक डॉ अशरफ अली,पूर्व मुखिया इरतिजा इमाम, राजद नेता इरशाद अहमद, मिर्जा अली अख्तर, डॉ मिर्जा सरफराज, श्रीभगवान दुबे,डॉ आरके सिंह, बीडीसी सदस्य  फहीम आलम पप्पू,जुनैद रिजवी,अर्जुन यादव मुखिया सबील अहमद, अध्यक्ष महताब खान, सुनील चंद्रवंशी,लक्की बाबू आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल शुरू कराया।

इस मौके युवराज मैरिज हॉल एंड रेस्टुरेंट के संचालक लड्डू यादव, डॉ नूरुल हक, सूर्यवंशम् हॉस्पिटल के संचालक डॉ आरके सिंह,बीडीसी सदस्य समीउल्लाह अंसारी,लक्की बाबू, नेयाज अहमद,, रिंकू तिवारी, बच्चा सिंह, पूर्व मुखिया इरतिजा इमाम, पूर्व मुखिया मिर्जा अली अख्तर, शमीम अहमद खान, ,दाऊद खान,तारकेश्वर शर्मा, हरेंद्र सिंह, देवराज चौधरी, चुल्ली खान, महताब तौवाब, रहीमुद्दीन खान, भोलू खान, नमाजुद्दीन खान,पूर्व मुखिया शशिकांत यादव,हरजीत मांझी सहित अन्य गणमान्य मंचासीन थे. वहीं उद्घोषक की भूमिका बसीर अहमद व किशोर श्रीवास्तव ने निभायी। मुख्य रेफरी का दायित्व दिनेश कुमार सुमन, सहायक रेफरी मो सलाम व मोहन कुमार थे.जबकि ऑफिसियल रेफरी का दायित्व रविरंजन ने निभाया।