SIWAN : चाईबासा की टीम ने दिल्ली को 1 गोल से हरा सेमीफाइनल में प्रवेश किया

सीवान

Anand :  गांधी मजहरुल हक प्रथम सद्भावना कप ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में चाईबासा की टीम ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली को एक गोल से हरा कर सेमी फाइनल में प्रवेश कर गया। हिन्दू मुस्लिम एकता मंच के बैनर तले सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के खेल मैदान में चल रहे इस टूर्नामेंट में टूर्नामेंट का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच में चाईबासा और दिल्ली के भी खेला गया जिसमें दोनों ही टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच को रोमांचक बना दिया। पहले हाफ में दोनो ही टीमों को कई मौका मिला लेकिन गोल नहीं कर सकी।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

लेकिन दूसरे हाफ में चाईबासा की और से बेहतरीन मूव को न तो दिल्ली के रक्षापंक्ति को रोक पाई और न ही गोल कीपर इंगिस रोक सके और चाईबासा की ओर से लाल मोहन हंसदा ने 1 गोल कर टीम को बढ़त बना दी जो अंत तक बरकरार रहा। चायबसा की ओर से मैच में संजय मुर्मू, विमल कुस्कू और लालमोहन हंसदा का जबकि दिल्ली की ओर से एंटोनियो, एड्रेनो का खेल तो बेहतर रहा ही लेकिन गोलकीपर इंगीस की जितनी प्रशंसा की जाय वो कम है जिन्होंने चाईबासा के कई आक्रमण को अपने खेल से बेकार कर दिया।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि
गरीब हॉस्पिटल के निर्देशक डॉ अशरफ अली, सूर्यवंशम हॉस्पिटल के निर्देशक डॉ आरके सिंह, बीडीसी सदस्य शशि यादव, फाहिम आलम पप्पू, जुनैद रिजवी, पूर्व जीप सदस्य मिठू बाबू  अध्यक्ष महताब खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मुख्य निर्णयाक में  दिनेश सुमन( समस्तीपुर) सहायक निर्णायक में रवि कुमार(पटना) और मो सलाम (जमालपुर)  थे।अफिसिल में मोहन कुमार थे। अनाउंसर लालबाबू किशोर श्रीवास्तव थे।

आयोजन समिति के संरक्षक डॉक्टर अशरफ अली ने बताया कि टूर्नामेंट की लोकप्रियता को देखते हुए इसे और बेहतर बनाने दिशा में पहल किया जा रहा है ताकि बड़हरिया में सांप्रदायिक सद्भाव कायम रहे और बच्चों में खेल के प्रति रुझान बढ़े ताकि बड़हरिया का गौरव लौट सके।