Anand : प्रथम गांधी मजहरुल हक सद्भावना कप ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले सेमी फाइनल मैच में कोलकाता की टीम ने एकतरफा मुकाबले में सिलीगुड़ी ने 4 गोल से हराकर फाइनल में प्रवेश कर गया। हिन्दू मुस्लिम एकता मंच के बैनर तले सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के खेल मैदान में चल रहे इस टूर्नामेंट में टूर्नामेंट का पहला सेमी फाइनल मैच महमदन स्पोर्टिंग क्लब कोलकाता बनाम एफसीए सिल्लीगुड़ी के बीच खेला गया।
जिसमें पहले हाफ दोनो ही टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच को रोमांचक बना दिया ।इसी क्रम में में कोलकाता की टीम के जर्सी नो 10 ने सिल्लीगुड़ी की टीम के रक्षा पंक्ति8 कों तोड़ते हुए गोल कर टीम को 1_0 से बढ़त दिला दी। हालाकि सिल्लीगुड़ी को भी कई मौके मिले लेकिन वो गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ में कोलकाता के खिलाड़ी जर्सी नो 17 ने दूसरा गोल दाग कर टीम को 2 _ 0 की बढ़त दिला दी।उसके बाद जर्सी नो 7 ने लगातार दो गोल दागकर 4 शून्य से मैच जीतकर फाइनल में जगह सुनिश्चित कर ली।
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद
बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, गरीब हॉस्पिटल के निर्देशक डॉ अशरफ अली, सूर्यवंशम हॉस्पिटल के निर्देशक डॉ आरके सिंह, बीडीसी सदस्य शशि यादव, फाहिम आलम पप्पू, जुनैद रिजवी, पूर्व जीप सदस्य मिठू बाबू अध्यक्ष महताब खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मुख्य निर्णयाक में दिनेश सुमन( समस्तीपुर) सहायक निर्णायक में रवि कुमार(पटना) और मो सलाम (जमालपुर) थे।अफिसिल में मोहन कुमार थे। अनाउंसर लालबाबू किशोर श्रीवास्तव थे।
आयोजन में डॉ अशरफ अली, डॉ आरके सिंह, अध्यक्ष महताब खान, सचिव सुनील चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, उप सचिव लक्की बाबू, डिप्टी चैयरमैन रहीमुद्दीन खान, किशोर श्रीवास्तव, दाऊद खान, प्रो महमूद हसन अंसारी, नामाजुद्दीन खान, मिर्जा अली अख्तर, इमाम इरतीजा, राजेश सिंह, लड्डू बाबू, चुली खान, भोलू खान, महताब टी अहमद, चुनना खान थे। मार्च को ग्रुप बी का पहला क्वार्टरफाइनल मैच शास्त्री एफसी दिल्ली बनाम चाईबासा झारखंड के बीच खेला जाएगा।