Kesari Kumar : जिले के ठेपहा बाजार स्थित एक बर्तन दुकान में मंगलवार की रात भीषण आग लग गई. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चला है लेकिन कहा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह घटना हुई है. आग लगने से तकरीबन 20 लाख रुपये के नुकसान की बात कही जा रही है. रात के तीन बजे दुकानदार दिलीप वर्णवाल को पता चला कि उनकी दुकान में आग लगी है. दुकान पहुंचने के बाद दमकल की गाड़ी को सूचना दी. घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. दुकान मालिक ने थाने में इसको लेकर आवेदन भी दिया है. दुकान के संचालक ने बताया कि दुकान में हार्डवेयर, बर्तन और पेंट का सामान था. सब जलकर स्वाहा हो गया है. कहा कि रात में उन्हें जब तीन बजे के आसपास सूचना मिली तो वे दौड़े दौड़े पहुंचे.
दमकल की पांच गाड़ियां पहुंचीं. कुछ स्थानीय लोगों की मदद से भी आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ भी जुट गई. आग कैसे लगी इस पर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. बताया जाता है कि रात में दुकानदार दुकान बंद कर घर चला गया था. अल सुबह अस तरह की घटना की जानकारी उसे मिली. अगलगी की घटना के बाद दुकानदार की ओर से जीरादेई थाने को आवेदन दिया गया है.
अगलगी की इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष का कहना है कि आवेदन लेकर बारीकी के साथ जांच होगी. अगर इसमें कोई शामिल भी होगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई भी होगी. इधर, अगलगी की घटना के पीछे शॉर्ट सर्किट के अलावा यह भी माना जा रहा है कि कहीं दुकान में दीप जलाकर छोड़ा गया हो और उससे भी आग लगी हो. फिलहाल कारण स्पष्ट नहीं हुआ है.