Rajan Dwivedi: प्रशांत किशोर ने मीडिया संवाद कार्यक्रम के दौरान सिवान में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बिहार की सामाजिक और राजनीतिक जीवन का एक मात्र ऐसा व्यक्ति हूं जो पहले दिन से कह रहा हूं कि शराबबंदी बिहार के लिए नुकसानदायक है। शराबबंदी को तुरंत हटाया जाना चाहिए। शराबबंदी से पूरी दुनिया में किसी भी समाज का आर्थिक और सामाजिक विकास हुआ हो इसका कोई भी प्रमाण नहीं है।
अगर शराबबंदी के जरिए ही सामाजिक और आर्थिक विकास हो सकता था तो दुनिया के दूसरे देश भी इसको लागू करते। बिहार मे शराबबंदी से सरकार को हर साल 20 हजार करोड़ का नुकसान हो रहा है। बिहार के गाँव में शराब की होम डिलीवरी हो रही है।