सिवान के बड़हरिया में किसान सलाहकारों ने दिया धरना
सिवान। बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के आह्वान पर 6 जून से किसान सलाहकारों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के किसान भवन कृषि कार्यालय पर धरना दिया। इनकी मुख्य मांग त्रिस्तरीय समिति की अनुशंसा लागू कर भीएलडब्ल्यू में समायोजन तथा वेतन वृद्धि करने का है। प्रदर्शन कर रहे किसान सलाहकार ने कहा कि जब तक हम लोगों की मांग पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल पर डटे रहेंगे।
किसान सलाहकार राकेश कुमार गिरि ने बताया कि सलाहकारों के हड़ताल पर चले जाने के कारण किसानों को बीज क्रय करने में भारी संकट झेलना पड़ रहा है। इससे कृषि कार्य पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। धरना में नंदलाल प्रसाद, रामू कुमार, रमेश कुमार गिरि,अनिल कुमार प्रसाद, संजय कुमार चौधरी, बच्चा लाल प्रसाद, बिगु कुमार, प्रदीप राम,मनोज मेहता,अशोक प्रसाद,शेखर कुमार, आदि ने भाग लिया।