Siwan : गरीब और जरूरतमंद की सेवा से ही सामाजिक परिवर्तन संभव : डॉक्टर अशरफ

बिहार सीवान

सेवा शिविर में किया गया 408 मरीजों का फ्री इलाज

Siwan, Shivanand : गरीब और जरूरतमंद की सेवा से ही सामाजिक परिवर्तन संभव है। आज समाज में लोग मरीजों या गरीबों को सही न तो जानकारी दे पा रहें है न ही उन्हें गाइड कर पा रहें हैं लिहाजा मरीजों का समय पर इलाज नहीं हो पाता हैं और वे पैसा खर्च करने के बाद भी काफी परेशानी से जूझते रहते हैं। ये मानना है सिवान के बड़हरिया के गरीब हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर अशरफ अली का। डॉ. अशरफ़ अली द्वारा आयोजित नि:शुल्क सेवा शिविर में उन्होंने कहा कि यदि सामाजिक बदलाव लाना है तो समाज के निचले तबके को साथ लेकर चलना होगा। गांव में प्रतिभा की कमी नहीं है बस उसको सही दिशा देने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि समाज के जरुरतमंदों की सेवा उनका फर्ज है. इसी फर्ज की अदायगी के लिए वे अपने क्लीनिक में हर शुक्रवार को मरीजों का फ्री में इलाज करते हैं।

इस शिविर में गरीब अस्पताल की टीम द्वारा करीब 408 मरीजों का इलाज कर मुफ्त दवा दी गई। बताया जाता है कि डॉ. अशरफ अली द्वारा प्रखंड मुख्यालय के तरवारा रोड स्थित गरीब हॉस्पिटल में हरेक शुक्रवार की भांति इस शुक्रवार को भी डॉ. अशरफ़ अली ने नि:शुल्क सेवा शिविर के तहत करीब 408 मरीजों का इलाज किया. डॉ. अशरफ अली द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को समाज के जरुरतमंद लोगों का नि:शुल्क इलाज किया जाता है. इसलिए शुक्रवार को क्षेत्र के मरीजों की भारी भीड़ उमड़ती है. शिविर में आए रसूलपुर से आए मोहमद अली का कहना है कि इस जमाने में डॉक्टर अशरफ साहेब द्वारा फ्री इलाज और मुफ्त दवा वितरण से काफी लोगों को फायदा हो रहा है।

इस मौके पर डॉ. अशरफ अली, डॉ. शाईका नाज, अजित कुमार, टुनटुन कुमार, नूरशीद अहमद, आमिर आजम, राजेंद्र यादव, मुमताज़ परवीन, शहाबुद्दीन, कैश खान, दिलीप कुमार आदि मौजूद थे।

मौके पर  कबूतरी देवी, नीतू देवी, रचना कुमारी, नगीना देवी, मीना देवी, आयुष कुमार, अनमोल कुमार, जीतेंद्र महतो, बमबम गिरी, दिलचन मांझी सहित 408 मरीजों का इलाज किया गया. इन मरीजों में दमा, बुखार, हर्निया, पीलिया, हैजा, आदि के मरीज शामिल थे। हॉस्पिटल प्रबंधक रजनीश कुमार ने बताया कि अब हमलोग प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में भी शिविर का आयोजन करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके और समय पर सही इलाज से उनका समय और पैसा बरबाद न हो। वैसे अभी तक करीब 2 दर्जन गांव में इसका आयोजन किया जा चुका है।

कौन हैं डॉक्टर अशरफ
डॉक्टर अशरफ मांझा हॉस्पिटल के प्रसिद्ध डॉक्टर हैं। सिवान जिले के सिवान सदर प्रखंड में एक साधारण परिवार में जन्मे डॉक्टर अशरफ ने मेडिकल की परीक्षा पास की और अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज गया से 2008 में एम बीबी एस की डिग्री लेने के बाद उच्च शिक्षा ली। उसके बाद उन्होंने अपनी कर्मभूमि के लोगों को सेवा देने की सोची लिहाजा बड़हरिया रेफरल हॉस्पिटल में अपना योगदान दिया। अपनी व्यवहार, कौशल और इलाज के तरीकों से वे काफी लोकप्रिय होते गय।उन्होंने शिक्षा को भी ध्यान में रखा और फ्री में 10 से 12वी के बच्चों को कोचिंग देकर समाज को एक नई दिशा प्रदान की। कला, खेल, सहित अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में वे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर हैं सामाजिक बदलाव में अहम भूमिका अदा की है।