बिहार में स्कॉलरशिप के तहत विभिन्न कोर्सों में होगा नामांकन- एस के मंडल

पटना बिहार

एस के मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टिटूशंस और हिंदुस्तान हिंदी दैनिक द्वारा आयोजित होगा प्रवेश परीक्षा

पटना, बीपी प्रतिनिधि। बिहार में पहली बार किसी शैक्षणिक संस्था द्वारा विद्यार्थियों की सुविधा के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। ऐसा कर रहा है पटना के पूर्वी पटेल नगर में स्थित एस के मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टिटूशंस।संस्था के डायरेक्टर एस के मंडल के अनुसार संस्था और हिंदुस्तान हिंदी दैनिक के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस स्कॉलरशिपके तहत संस्थां द्वारा संचालित बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट, बैचलर इन फिजियोथेरेपी, बैचलर इन ओक्युपेशनल थेरेपी, डी फार्मा, आदि में नामांकन के लिए आयोजित इस परीक्षा के तहत विशेष सुविधा मिलेगा।

श्री मंडल ने कहा कि प्रवेश परीक्षा के लिए 200 रूपए फॉर्म शुल्क के साथ विद्यार्थी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों
मोड में फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए आवेदन हिंदुस्तान अखबार के बिहार के विभिन्न जिलों में संचालित कार्यालयों में भी उपलब्ध हैऔर ऑनलाइन संस्था के वेबसाइट www.skmgi.in पर जाकर भी कर सकते हैं।

चेयरमैन के अनुसार पारा मेडिकल, फार्मेसी और मैनेजमेंट में नामांकन में सौ प्रतिशत तक स्कॉलरशिप मिलेगा। श्री मंडल के अनुसार 90 प्रतिशत क्लास करने वाले छात्र छात्राओं को सौ प्रतिशत प्लेसमेंट की सुविधा भी है। इतना ही नहीं संस्था में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध है।

कौन हैं एस के मंडल

बिहार के मधेपुरा जिला से ताल्लुक रखनेवाले एस के मंडल ने 2010में समाजसेवा के साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र में कदम बढाया और पटना के मजिस्ट्रेट कॉलोनी में कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ पर पारा मेडिकल संस्था खोला। सफल संचालन के बाद नर्सिंग क्षेत्र में आए और अब संस्था के प्रति छात्रों की बढ़ती रूचि को देखते हुए संस्थान के बैनर तले विभिन्न कोर्सों का संचालन शुरू किया है।