स्टेट डेस्क/पटना। पेसू (पश्चिम) का आशियाना नगर डिविजन शत-प्रतिशत स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाकर देश में अव्वल बन गया है। मंगलवार को ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने आशियाना नगर डिविजन के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार शर्मा और उनके सहयोगी अभियंताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही स्मार्ट मीटर लगाने के उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें पुरस्कार देने की भी घोषणा की।
समारोह में विभाग के प्रधान सचिव एवं बीएसपीएचसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक संजीव हंस, दक्षिण बिहार बिजली वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक संजीवन सिन्हा, उत्तर बिहार बिजली वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक मुकुल कुमार गुप्ता और पेसू महाप्रबंधक दिलीप कुमार सिंह सहित कई अभियंता मौजूद थे।
ऊर्जा मंत्री ने आशियाना नगर डिविजन के सभी अभियंताओं और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों ने कीर्तिमान स्थापित किया है। बिहार के स्मार्ट प्रीपेड मीटर मॉडल को केंद्र सरकार ही नहीं देश के कई राज्यों ने अपनाया है।यह हमारे लिए गर्व की बात है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर से उपभोक्ताओं और विद्युत वितरण कंपनी दोनों को लाभ होगा। आप सभी बधाई के पात्र हैं। बिहार के अन्य डिविजन के लोगों को भी गतिमान होकर स्मार्ट प्रीपेड मीटर को समय से पहले लगाने की पहल करनी चाहिए।
बीएसपीएचसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन के कारण ही हम कीर्तिमान बना पाये हैं। हमलोगों ने मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत हर घर बिजली पहुंचाने का काम किया है । अब उनके ही मार्गदर्शन में निर्धारित समय से पहले बिहार को स्मार्ट प्रीपेड मीटर से लैस कर देंगे।
स्मार्ट मीटर लगने से बिल में गड़बड़ी की संभावनाएं कम हो गई हैं।अब उपभोक्ता स्वतंत्र रूप से अपने बिजली खपत का विश्लेषण कर खर्चे को नियंत्रित कर सकता है। जल्द ही ग्रामीण क्षेत्र में भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू हो जाएगा। इस साल दिसंबर के अंत तक बिहार में 23 लाख मीटर लगाए जाएंगे। अब तक शहरी क्षेत्र में 5.23 लाख मीटर लगाए जा चुके है।
ये भी देखें…
कोरोना के बावजूद हमारे कर्मी स्मार्ट प्रीपेड मीटर के अभियान को सफल बनाने में लगे हुए हैं। अशियान नगर डिविजन ने सुनियोजित ढंग से काम कर अपने डिविजन में शत प्रतिशत स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम किया है। सभी अभियंता बधाई के पात्र है। इसके अलावा समस्तीपुर के दलसिंहसराय व रोसड़ा और अरवल के अभियंताओं को भी बधाई जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट काम को अंजाम दिया एवं शत प्रतिशत घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा दिया है।
यह भी पढ़ें…
दक्षिण बिजली वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक संजीवन सिन्हा ने कहा कि हम लोग अब आशियाना नगर से ही एनर्जी एकाउंटिग का काम शुरू कर रहे हैं। हमारे कर्मी अब और बड़ी जवाबदेही को अंजाम देंगे। समस्तीपुर और अरवल के स्थानीय प्रशासन भी बधाई के पात्र हैं, जिनके सहयोग से हमने तेजी से काम को अंजाम दिया।