जन जागरण के लिए बनाये गए गानों को लोगों को किया गया है समर्पित : मधुरेन कुमार

ट्रेंडिंग बिहार

सुगौली/मृत्युंजय पाण्डेय। सुगौली नगर पंचायत के वार्ड छह सुगौली बस स्टैंड स्थित जन जागरण मंच के कार्यालय में गुरुवार को जन जागरण के लिए बनाये गये गाने को लोगों को समर्पित किया गया।मंच के सचिव व समाजसेवी मधुरेन कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ये गाना जन जागरण मंच द्वारा बनवाया गया है।जिसका विषय है सुगौली के लोगों को सुगौली को अनुमंडल तथा रघुनाथपुर को प्रखंड बनाने के अभियान के प्रति जागरूक करना है ‌

श्री कुमार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि सुगौली को अनुमंडल व रघुनाथपुर को प्रखंड बनाये जानें की मांग चिर प्रतिक्षित है। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें समाजसेवी, रंगकर्मी प्रोफेसर डॉ संत साह ने अनुमंडल का दर्जा प्राप्त होने के बाद के लाभों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि अनुमंडल होने के बाद सुगौली में रेफरल अस्पताल, डिग्री कॉलेज,एस डी ओ कोर्ट,तथा जमीन रजिस्ट्री कार्यालय इत्यादि की सुविधाएं स्वत: ही इस क्षेत्र को मिल जायेंगी।
कार्यक्रम की शुरुआत जागरण मंच के संस्थापक अध्यक्ष स्व०पाण्डेय विनोद कुमार के सम्मान में एक मिनट का मौन धारण कर किया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में मंच के अधिकारियों, सदस्यों तथा मौके पर उपस्थित विद्वतजनों ने जन जागरण मंच द्वारा बनवाये गये गाने को लांच किया गया।

मौके पर डॉ प्रो पवन कुमार, प्राचार्य उदय श्रीवास्तव,पूर्व प्राचार्य प्रो किशोरी प्रसाद भारती, डॉ प्रमोथ स्टीफन,आजाद क्लब के अध्यक्ष राजा सिंह,सचिव व अधिवक्ता ऐनुल हक, गीतकार पप्पू प्रीतम,भोला राम, राजकिशोर शर्मा, मुन्ना टेलर, आदर्श मोहन सरकार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े…..