-पूर्व के हॉट स्पॉट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कोविड जांच एवं टीकाकरण की व्यवस्था करें
-जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत आम खासजन बरतें सतर्कता
बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कोविड-19 के जिला में पुनः संक्रमण से बचाव को सावधानी बरतने को कहा है। उन्होंने कहा कि कोविड 19 का संक्रमण का प्रसार पुनः तेजी से हो रहा है। जिला में कोविड-19 संक्रमण से बचाव को सावधानी बरतते हुए, सभी सुरक्षात्मक कार्रवाई तीव्र गति से क्रियान्वित करें। उन्होंने निदेश दिया कि विभाग के निर्धारित लक्ष्य के अनुरुप शत-प्रतिशत जॉच कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पूर्व में जो स्थल हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित रहें, वहां विशेष ध्यान देते हुए कोविड-19 जॉच सुनिश्चित करें। भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र जैसे-रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सरकारी कार्यालय, सार्वजनिक स्थलों पर अधिक लोगों की जांच करे।
उन्होंने कहा कि बाहर के राज्यों से रेल अथवा बस से आने वालो की अनिवार्यतः जांच कराएं। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों की बैठक में उन्हे निदेशित किया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि जांच के साथ टीकाकरण की गति बढ़ाएं। अबतक जो लोग कोविड-19 वैक्सीन के फर्स्ट डोज, सेकेन्ड डोज तथा बूस्टर डोज से वंचित हैं, उनको चिन्हित करते हुए वैक्सीन दिलाना सुनिश्चित करें। समीक्षा के क्रम में एसीएमओ ने बताया कि जिला में कोविड-19 संक्रमण की जांच को एंटीजन एवं आरटीपीसीआर जांच करायी जा रही है। बेतिया, नरकटियागंज, रामनगर, बगहा रेलवे स्टेशनों पर जांच और टीकाकरण की व्यवस्था की गयी है।
इसके साथ ही सभी स्वास्थ्य संस्थानों में जांच और टीकाकरण की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 832 जांच की गई। उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर जांच मशीन के एक आरएनए स्ट्रक्चर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण आरटीपीसीआर जांच में थोड़ी कमी आयी है। एक मशीन पूर्णतः क्रियान्वित है, जिससे जांच किया जा रहा है। डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने तत्क्षण स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारियों से वार्ता किया और आरटीपीसीआर मशीन में आयी खराबी से अवगत कराया। स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारियों ने उपर्युक्त खराबी अविलंब ठीक कराने को निदेशित किया। उन्होन स्वास्थ्य विभाग के पदधिकारियों को निदेश दिया कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव को अद्यतन विभागीय दिशा-निर्देशों का आमजन में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें।
डिस्ट्रिक कलेक्टर ने जिलावासियों से अपील किया है कि तेज़ी से फैल रहे कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत पूर्ण सावधानी व सतर्कता बरतें। मास्क का प्रयोग करें और सोसल डिस्टेंस का पालन करें। अभी तक जिन लोगों ने फर्स्ट डोज, सेकेन्ड डोज तथा बूस्टर डोज नहीं लिया है, वे तुरंत टीकाकरण करा लें। इस समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह, अनिल राय, एसडीएम बेतिया विनोद कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा बैद्यनाथ प्रसाद, एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।