एसएसबी बलबल बीओपी ने 28 किलोग्राम गाँजा बरामद किया

बिहार बेतिया

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत एसएसबी 44 वीं बटालियन नरकटियागंज मुख्याल के बलबल स्थित बीओपी डी कॉय(डी समवाय) के जीडी हेड कॉन्स्टेबल विनय कुमार ने गुरुवार की रात 09 बजकर 10 मिनट पर 28 किलोग्राम गाँजा बरामद किया है।

बताया गया है कि नाका क्षेत्र से गाँजा की तस्करी नेपाल से भारत लाने के दौरान भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 438 से 5 किलोमीटर भारत में एसएसबी की बलबल बीपीओ ने उपर्युक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। उपर्युक्त जानकारी देते हुए एसएसबी के प्रभारी सेनानायक अनील कुमार सिंह (सेकेण्ड इन कमान) ने बताया कि बरामद गाँजा को सहोदरा थाना की पुलिस को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें …