बेतिया, अवधेश कुमार शर्मा : पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत सिकटा विधान सभा क्षेत्र स्थित मैनाटांड़ नेपाल सीमा पर तैनात नगरदेही एसएसबी के जवानों ने लाखों रुपयें का गांजा बरामद किया है। एसएसबी की इस कार्रवाई के क्रम में गांजा के तस्कर नेपाल भागने में सफल रहे। एसएसबी 44 वीं बटालियन के द्वितीय कमान पदाधिकारी अनील कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर नेपाल से गांजा की खेप पिलर संख्या 420/13 के रास्ते भारत में आने वाली है। एसआई जीडी जगदीश सिंह के नेतृत्व में जवानों को उस खेप को विफल करने को तैनात किया गया। मंगलवार की रात दो बजे कार्रवाई को निर्देशित किया गया। एसएसबी के पदाधिकारियों और जवानों ने नाका पर चार पांच संदिग्ध व्यक्तियों को नेपाल से भारतीय क्षेत्र आता देखा।
जवानों की ललकार पर संदिग्ध व्यक्ति गांजा का बोरों फेंक नेपाल की ओर भाग निकले। बाद में वहां एसएसबी जवानों ने फेंके गये सात वाटरप्रूफ पैकटों को जप्त किया। जब्त सातों वाटर प्रूफ पैकेट में वजन 48 किलोग्राम गांजा मिला। जब्त 48 किलोग्राम गांजा का अंतरराष्ट्रीय कीमत 19 लाख 20 हजार रुपये आंकी गयी है। द्वितीय कमान पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि जप्त गांजा को भंगहा थाना की पुलिस को सौंप दिया गया है। भंगहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि इस संबंध में एसएसबी के आवेदन पर कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ दिया गया है।