मुजफ्फरपुर, बिफोर प्रिंट। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रदूषण की समस्या से निजात दिलाने के लिए आज भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय शाखा (न्यू मार्केट बोचहाँ) के क्षेत्रीय प्रबंधक रामकुमार राम, व सरफुद्दीनपुर शाखा प्रबंधक राजेश कुमार सहित अन्य के मार्गदर्शन में मध्य विद्यालय सरफुद्दीनपुर उर्दू एवं पारसनाथ राजकीय मध्य विद्यालय बोचहं, कस्तूरबा गांधी विद्यालय बोचहां, प्रखंड संसाधन केंद्र थाना परिसर में बैंक अधिकारियों द्वारा फलदार वृक्ष लगाया गया।
इस अवसर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी सुभद्रा कुमारी, थाना प्रभारी शिवनाथ सिंह ने बैंक द्वारा किये गये इस पहल को सराहा तथा कहा कि हर व्यक्ति का कर्तव्य बनता है कि पर्यावरण की सुरक्षा हेतू साल में एक पौधा अवश्य लगाये।
एवं स्टेट बैंक की विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारियों द्वारा अलग-अलग विद्यालय एवं स्थानों पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारतीय स्टेट बैंक का यह प्रयास सराहनीय है। जिससे स्वच्छता अभिमान को निश्चय ही बल मिलेगा। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका छात्र छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।