मरंगा के बियाडा की सात एकड़ जमीन पर बनेगा अत्याधुनिक अंतरराज्यीय बस टर्मिनल

Local news पूर्णियाँ बिहार

पूर्णिया/राजेश कुमार झा। पूर्णिया में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के लिये खानापूर्ति शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन ने नए बस टर्मिनल के लिये जमीन को चिन्हित भी कर लिया है। बताते चलें कि विगत कई वर्षों से जिले में नये बस टर्मिनल बनने की बात चल रही थी। लेकिन जमीम अधिग्रहण में हो रही परेशानी को देखते हुए हर साल मामला टल रहा था।

लेकिन इस बार जिला प्रशासन को जमीन अधिग्रहण को लेकर चल रही परेशानी दूर होती नजर आ रही है। सूत्रों की माने तो जिला प्रशासन ने शहर में नये बस टर्मिनल के लिये गुलाबबाग और मरंगा को चिन्हित किया है। जिसमें मरंगा के बियाडा क्षेत्र की जमीन की अधिग्रहण की बात चल रही है।

सूत्रों के मुताबिक अगर सब कुछ ठीक रहा तो नए बस टर्मिनल के लिये बियाडा की 7 एकड़ जमीन का अधिग्रहण बहुत जल्द हो जाएगी। नये बस टर्मिनल बनने के बाद पूर्णिया से कई राज्यों के लिये सीधे बस सर्विस दी जाएगी। मर्सिडीज एवं वॉल्वो जैसी अत्याधुनिक बसें इस नये टर्मिनल से खुलेंगी। यात्रियों की हर सुविधाओं का ध्यान रखते हुए नये बस टर्मिनल को तैयार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें…