आरा का हथियार तस्कर बलिया में गिरफ्तार, पुलिस को मिली सफलता
बलिया/बेगूसराय (बीपी टीम): पटना एसटीएफ की टीम ने अंतर जिला हथियार तस्कर हेमंत कुशवाहा को बलिया पुलिस के सहयोग से लखमिनिया रेलवे स्टेशन व बलिया बस स्टैंड के पास से गुरुवार की रात्रि में गिरफ्तार कर लिया। बाद में एसटीएफ ने तस्कर को बरामद हथियार के साथ बलिया पुलिस को सौंप दिया। उसके पास से 3 पिस्टल एवं 6 मैगजीन और एक मोबाइल बरामद किया गया है।
इस बाबत बलिया थाना के सब- इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार ने बताया के पटना एसटीएफ टीम को गुप्तसूचना मिली थी कि अंतर जिला हथियार तस्कर मुंगेर जिला से बलिया के रास्ते अपने जिला आरा हथियार लेकर जाने की तैयारी में बलिया पहुंच रहा है। लखमिनिया रेलवे स्टेशन के सामने NH31 के किनारे बलिया बस स्टैंड के समीप एसटीएफ टीम ने हथियारों के साथ उसे धर दबोचा। इसके बाद तलाशी लेने के क्रम में उसके पास से तीन पिस्टल, 6 मैगजीन बरामदगी के अलावा एक मोबाइल भी बरामद हुआ है।
उन्होंने बताया कि हेमंत कुशवाहा (40) पिता स्व. चंद्रमा सिंह आरा जिला के भोजपुर थाना अंतर्गत अज्ञाव गांव का निवासी है। बिहार पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। कई बार वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। बीती रात में एसटीएफ की टीम को सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ की टीम ने उसे गिरफ्तार करने के बाद बरामद हथियार के साथ बलिया पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। बलिया पुलिस उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार हेमंत कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि वह उक्त हथियार मुंगेर जिला के जमालपुर क्षेत्र से खरीदारी कर घर लेकर जा रहा था। क्योंकि उसका भूमि विवाद पास पड़ोस एवं रिश्तेदारों से चल रहा है। बलिया थाना के इंस्पेक्टर अभय शंकर ने बताया कि बलिया पुलिस उसके विरुद्ध बलिया थाना में कांड संख्या 114 /22 दर्ज कर अनुसंधान एवं उसके विरुद्ध कार्यवाही में जुट गई है।
यह भी पढ़े…