टीपी वर्मा महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की हड़ताल जारी

Local news बिहार

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत टीपी वर्मा महाविद्यालय नरकटियागंज के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की बिहार विश्वविद्यालय के महासंघ के आह्वान पर 01 से 04 फरवरी 2022 तक नियतकालीन हड़ताल दूसरे पर भी जारी रही।

शिक्षकेत्तर कर्मियों की प्रमुख मांगों में वेतन, पेशन का समय से भुगतान, महाविद्यालय के सभी कर्मियों को एक समान वेतन, सेवानिवृत्त की अवधि 65 वर्ष करने, वेतन सत्यापन में शोषण बंद करने, बकाया(एरियर) राशि का भुगतान जैसे माँग शामिल है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

उपर्युक्त जानकारी प्रशाखा पदाधिकारी भूषण तिवारी ने दी। इस दौरान हरि प्रसाद, प्रमोद पांडे, शिवशरण हाजरा, राजीव रंजन, सतीश कुमार, मुनीलाल प्रसाद, केदार हाजरा, ललन चौधरी उपस्थित रहे और हड़ताल जारी है।

यह भी पढ़ें…