तेज रफ्तार ट्रैक्टर व बस में हुई जोरदार भिड़ंत, 20 से ज्यादा यात्री जख्मी, पांच गंभीर

बिहार

स्टेट डेस्क/ पटना। तेज रफ्तार ट्रैक्टर व यात्रियों से भरी बस की आमने सामने की जोरदार टक्कर में 20 से ज्यादा यात्री जख्मी, वही 5 की हालत गंभीर आरा – भोजपुर में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मौत हो जा रही है।

अभी बीते दिनों 72 घंटे में जिले में 22 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई, तो वहीं आज अहले सुबह जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोर के समीप मिट्टी लदे ट्रैक्टर और यात्रियों से भरी बस की आमने सामने विषम टक्कर हो गई जिसमें बस में सवार लगभग 20 से ज्यादा यात्री जख्मी हो गए।

जिसमे में 5 यात्रियों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। जहां सभी को इलाज के लिए आरा के सदर अस्पताल और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं उदवंतनगर थाना अध्यक्ष शशि भूषण ने बताया कि तेज रफ्तार मिट्टी लदे ट्रैक्टर और यात्रियों से भरी बस की आमने सामने टक्कर में घटना घटी है, जिसमें लगभग 20 लोग जख्मी हो गए हैं, बताया जाता है कि यात्रियों से भरी बस आरा बस स्टैंड से खुलकर जिले के सहार थाना क्षेत्र के सहार बस स्टैंड यात्रियों को लेकर जा रही थी तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर से बस की भिड़ंत तितरिया मोड़ के समीप हो गई जिससे यह घटना घटी। 

यह भी पढ़े…