पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की गई घोषणा

ट्रेंडिंग बिहार

Patna, Beforeprint : पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की घोषणा हो चुकी है। पटना यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया है। कोरोना की वजह से पिछले 2 सालों से चुनाव का आयोजन नहीं किया जा रहा था। 19 नवंबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक वोटिंग होगी। वहीं 19 की शाम ही रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा।

गिरीश कुमार चौधरी ने कहा कि यूनिवर्सिटी को लेकर बहुत सारे निगेटिव न्यूज आते हैं। लेकिन ऐसे न्यूज आए तो मैं उसको निगेटिव नहीं कहूंगा लेकिन हां इसके बाद मुझे लगा कि चुनाव होना चाहिए तो आज इस पर फैसला हो गया। हम लोग 2 साल से इलैक्शन नहीं करवा पाए थे, क्योंकि पब्लिक गैदरिंग मना किया गया था। लेकिन उससे कुछ दिक्कत आ रही थी इसलिए अब चुनाव के लिए हम लोग फिर से तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि 20 और 21 अक्टूबर को 3 बजे तक सभी स्टूडेंट्स वोटर्स अपने नाम या कुछ भी करेक्शन करवा सकते हैं। छात्र 3, 4 और 5 नवंबर को नॉमिनेशन फॉर्म ले सकते हैं। वहीं छात्र नॉमिनेशन 7, 9 और 10 नवंबर को सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक भर सकते है। वहीं 12 नवंबर तक ग्रेवलाइंस भर कर सकते है और आगे ग्रेवलाइंस कमिटी देखेगी। 14 नवंबर 3 बजे तक कैंडिडेट अपने नाम को डबलू पीएस ले सकते है और 14 नवंबर को शाम को 6 से 7 बजे तक फाइनल कैंडिड्टेस के नाम की घोषणा हो जाएगी। वही 19 नवंबर शाम तक रिजल्ट घोषित कर दी जाएगी।