इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्र एवं छात्राओं को मिलेगी बेहतर शिक्षा एवं आवास सुविधाएं : लोकेश कुमार

Local news बिहार मोतिहारी

मोतिहारी/राजन दत्त द्विवेदी। विज्ञान एवं प्रावैधिकी एवं वित्त विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने आज पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के साथ मोतिहारी अभियंत्रण महाविद्यालय का निरीक्षण करते हुए छात्रों के सुविधाओं के लिए चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। बता दें कि अभियंत्रण महाविद्यालय मोतिहारी में प्रशासनिक-सह-शैक्षणिक भवन एवं आवासीय भवनों (बिजली, पानी, स्वच्छता अधिष्ठापन सहित) निर्माण कार्य जारी है। भवन निर्माण विभाग लगभग 31करोड़ की लागत से शैक्षणिक एवं आवासीय भवनों का निर्माण कर रहा है।

जिसके कार्य प्रगति का अवलोकन करते हुए सचिव श्री कुमार ने कहा कि छात्र एवं छात्राओं को बेहतर शिक्षा एवं आवास सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इस संस्थान में शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी छात्रों के लिए अत्याधुनिक शिक्षण, खेल, सुरक्षा, साफ-सफाई, रखरखाव, स्वास्थ आदि की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मौके पर अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक अरूण गुप्ता, प्राचार्य, अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें…