Bihar, Beforeprint : पटना में STET और CTET पास शिक्षक अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर अब सड़क पर उतर गए। आज करीब 200 की संख्या में अभ्यर्थी गांधी मैदान में सांकेतिक प्रदर्शन जुटे है। फिलहाल भीड़ को बढता देख प्रशासन ने गेट बंद कर दिए। जिससे कोई बाहर नहीं निकल पाए। इसके बाद प्रशासन 5 अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल को बातचीत के लिए ले गई।
गांधी मैदान में एक श्रृंखला बना कर सरकार को अपनी मांगों को मनाने के लिए सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे थे। तभी भीड़ को बढता देख प्रशासन ने गेट बंद कर दिए अभ्यर्थियों की सरकार से मांग है कि सरकार तुरंत 7वें चरण प्राथमिक विज्ञप्ति जारी करें। चाहे जो हो जाए हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। हम बेरोजगारी की तरफ बढ़ रहें हैं और हम भीख मांगने को मजबूर हो गए है। सरकार आश्वासन देने के बाद भी आज तक कुछ नहीं कर पाई। पिछले दिनों हमारे साथियों के साथ बर्बरता की गई। उसमें भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।
इन शिक्षक अभ्यर्थियों को सपोर्ट करने अगिआंव से CPI-ML विधायक मनोज मंजिल मंजिल पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मैं शिक्षक दिवस पर इन शिक्षक अभ्यर्थी को बधाई देने आया हूं। इस नई सरकार से उम्मीद है कि बिहार के इन भविष्य को रोजगार देगी।
यह भी पढ़े..