किसानों को जमीन का मुआवजा देने में सरकार को होगी आसानी।
सुगौली, मृत्युंजय पाण्डेय। हाजीपुर रेल लाइन बिछाने को लेकर एक बार फिर से विभागीय कवायदें तेज कर दी गई हैं। प्रखंड क्षेत्र के भटवलिया गांव में स्थानीय अंचलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने शिविर लगाकर किसानों के जमीन संबंधी कागजातों को जमा किया। बेशक इस रेल लाइन परियोजना की प्रगति की रफ्तार नौ दिनों में ढ़ाई कोस चलने जितना है लेकिन रेल लाइन के काम में गति आने से जनता में थोड़ी उम्मीद जगी है।
सुगौली हाजीपुर भाया केसरिया होकर पटना को चंपारण से जोड़ने वाली इस महत्वपूर्ण चिरप्रतीक्षित रेल योजना के लिए विभाग ने किसानों के जमीन का अधिग्रहण शुरू कर दिया है। सी ओ श्री गुप्ता ने बताया कि रेल लाइन बिछाने के लिए किसानों की भूमी का रेलवे अधिग्रहण कर रही है।
जिसके लिए किसानों से रेल द्वारा अधिगृहीत जमीनों के कागजातों की जांच पड़ताल, आपसी जमीनी विवादों की पड़ताल किया जा रहा है। साथ ही सी ओ श्री गुप्ता ने बताय कि किसानों के जमीन को रिकार्ड सरकार के पास उपलब्ध होने से अधिग्रहण की गयीं जमीनों का मुआवजा राशि के वितरण में आसानी होगी।