सुपौल : कीचड़ की मछली खाने से हुआ फूड पॉइजनिंग, एक परिवार के दो बच्चे, एक महिला समेत 5 लोग हुए बीमार

बिहार सुपौल

सुपौल, बीपी प्रतिनिधि। सुपौल जिले के बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत परमानंदपुर पंचायत के वार्ड 6 के एक ही परिवार के 5 लोगों को कीचड़ की मछली खाने से फूड प्वाइजनिंग हो गया। जिससे सभी लोगों का तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद दिन के 12 बजे सभी लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। लेकिन इन लोगों को कोई जानकारी नहीं हो पा रही थी की तबीयत कैसे बिगड़ रही है जहां परिजनों के सूझबूझ से सभी लोगों को शाम के 4 बजे वीरपुर अनुमंडलीय एलएन अस्पताल में लाया गया।

जहां सभी लोगों का स्थिति काफी गंभीर बनी हुई थी।

अस्पताल में उपस्थित डॉक्टर शैलेंद्र दीपक एवं स्वास्थ्य कर्मी रूपेश कुमार उर्फ मुन्ना ठाकुर के द्वारा प्राथमिक उपचार की जा रहा था। इस संबंध में डॉक्टर शैलेंद्र दीपक ने बताया कि बीमार में 60 वर्षीय बाबू नंद सरदार, 30 वर्षीय प्रदीप सरदार, 25 वर्षीय सरोबत्ति देवी, 5 वर्षीय रिहांस सरदार और 3 वर्षीय रिया कुमारी भर्ती है। सभी का प्राथमिक उपचार की गई है और डॉक्टर की निगरानी में रखी जा रही है।

अस्पताल में परिजनों ने बताया कि सुबह के 8 बजे कीचड़ से निकलने वाली गरेय मछली दो सौ रुपये किलो की दर से मछली खरीद कर लाए थे जब उसे बनाकर परिवार के साथ सदस्यों ने खाया तो सभी लोगों के उल्टी और पेट झरना शुरू हो गया जिससे सभी लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ गए। अभी इलाज चल रहा है।