सुपौल, बीपी प्रतिनिधि। सुपौल सदर प्रखंड के पिपरा खुर्द के पास कोसी नदी में आज सेल्फी के चक्कर में एक लड़की तीन लड़का फिसलकर कोसी नदी में डूब गए।
जिसमे से एक लड़की दो लड़का को ग्रामीणों के सहयोग से सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि एक लड़का अब भी कोसी नदी में लापता है।
जिसकी तलास की जा रही है। लापता लड़के का नाम आशु बताया गया है जो पिपरा खुर्द का निवासी है।मौके पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य परवेज नैयर ने बताया कि प्रशासन को भी इसकी सूचना दे दी गई है। कोसी नदी में डूबे लड़के की तलास की जा रही है।