सुपौल/बीपी प्रतिनिधि। बिहार के सुपौल जिलांतर्गत सदर थाना क्षेत्र के कर्णपुर चौक के समीप पैदल घर जा रहे एक वृद्ध को अनियंत्रित बाइक ने टक्कर मार दी। घटना में वृद्ध के साथ बाइक चालक भी जख्मी हाे गया। जानकारी के अनुसार कर्णपुर निवासी बैरठ पासवान चौक से अपने घर की ओर जा रहा था।
इसी क्रम में अनियंत्रित बाइक ने पीछे से उसे टक्कर मार दी एवं बाइक अनियंत्रित होने के कारण चालक भी बाइक से गिरकर जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
![Advertisment](https://www.beforeprint.in/wp-content/uploads/2025/01/beforePrint_Ad_03012025.jpg)
यह भी पढ़ें…