भीम सेना ने मोर्चा की मांग का समर्थन करते हुए की अनशन समाप्त कराने की मांग

बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर, बिफोर प्रिंट। जन विकास मोर्चा के नेतृत्व में यूजर चार्ज पानी टैक्स सफाई टैक्स ट्रेड लाइसेंस तथा शहर की नारकीय गंभीर स्थिति के विरुद्ध मोर्चा के महासचिव आनंद पटेल का अनशन आज पांचवें दिन भी जारी रहा। जन विकास मोर्चा ने नगर निगम द्वारा ट्रेड लाइसेंस यूजर टैक्स पानी टैक्स तथा शहर के गंभीर नारकीय स्थिति के विरूद्ध मोर्चा के महासचिव आनंद पटेल द्वारा किए जा रहे अनशन का आज पांचवा दिन है। आज की हल्की बारिश में समाहरणालय का अनशन स्थल जिलाधिकारी कार्यालय से वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय तक घुटने भर पानी में डूब जाने से जिला के जनता को बाढ़ से बचाने वाले पदाधिकारी खुद नारकीय स्थिति में है तो जीले के जनता को कैसे बचाएंगे सहर के बाजार एवं गली कूचे पानी से भर चुका है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

आम नागरिकों का चलना एवं घर से बाहर निकलना भी दुर्लभ हो गया है। अनशन स्थल पर भीम सेना के अध्यक्ष चंदन पासवान ने आकर मोर्चा की मांगों का समर्थन करते हुए अनशन कर रहे मोर्चा के महासचिव का मनोबल बढ़ाया तथा कहा कि अनशन कारी आनंद पटेल की स्थिति काफी गंभीर होती जा रही है। सरकार एवं प्रशासन तुरंत निर्णय लेकर जनता के हित में अनशन खत्म कराएं इस अवसर पर मोर्चा के अध्यक्ष राजेश कुमार तथा वक्ताओं ने सरकार से मोर्चा की मांग को अविलंब पूरा करने की मांग की है।

इस अवसर पर उपस्थित व्यक्तियों में लो राकेश कुमार साहू चंदेश्वर राम धर्मेंद्र कुमार आरपीआई अजय कुमार ठाकुर फिरोज अहमद रुपेश पटेल सुनील महतो सुनील कुमार सिन्हा अधिवक्ता राजीव शाह संजीत कुमार पासवान रजी अहमद आरटीआई कार्यकर्ता अभिजीत पांडे जितेंद्र पासवान विक्की अंबेडकर अनिल कुमाटर भीम आर्मी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष चंदन पासवान अनिल कुमार मंटू उर्फ अरविंद कुमार मोदी प्रमोद कुमार दास प्रमुख रूप से उपस्थित थे